इसी क्रम में उनका परिचय परियर मुंबई के नरीमन प्वाइंट थाना के शाखर भवन में रिका ग्लोबल ईम्पैक्स के निदेशक सुरेश अग्रवाल से हुई. वे भी चीनी का व्यवसाय करते हैं. दोनों के बीच बातचीत के बाद सुरेश अग्रवाल ने अग्रिम राशि भेज कर चीनी का ऑर्डर दिया.
12 अप्रैल 2014 से लेकर नौ जून तक उनकी मांग के अनुसार 1396.9 एमटी चीनी की सप्लाइ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के डब्लूबीसीएससी गोदाम को आपूर्ति की गयी, जिसकी कीमत चार करोड़ 52 लाख से अधिक थी. बाद में टेलीफोन पर वार्ता के अनुसार तीस लाख मूल्य की नब्बे एमटी चीनी की सप्लाइ की गयी, लेकिन मुंबई की कंपनी ने चीनी के एवज में उन्हें मात्र चार करोड़ पच्चीस लाख रुपये ही खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा. उनकी कंपनी को 58 लाख की अधिक की राशि का भुगतान नहीं किया गया.