— कांग्रेस नेता ने डीएम से की शिकायत– विंदा की जगह काम कर रहा विनोद राय, वर्ष 1997 से उठा रहा वेतनमीनापुर. थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी क्षेत्र के खरीका गांव के विनोद राय फर्जी चौकीदार बनकर वर्षों से वेतन उठाकर सरकारी खजाने को चूना लगा रहा है. कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयनंदन प्रसाद ने मामले की शिकायत डीएम से की है. उन्होंने डीएम को सूचना के अधिकार के तहत मिली सूचना को भी सौंपा है. पीपराहा असली पंचायत के खरीका गांव निवासी देवकी राय चौकीदार पद पर कार्यरत थे. इनके सेवानिवृत्ति के बाद विनोद राय पिता देवकी राय की बहाली चौकीदार पद पर की गयी. सात अगस्त 1997 से उसका वेतन भुगतान हो रहा है. लेकिन मुखिया व सरपंच की ओर से जारी वंशावली में देवकी राय का पुत्र विनोद राय नहीं है. बल्कि वह जालसाजी कर देवकी राय के पुत्र विंदा राय की जगह विनोद राय बनकर काम कर रहा है. चौकीदार विनोद राय का पिता मिथिलेश राय है न कि देवकी राय. कांग्रेस नेता जयनंदन प्रसाद ने 20 सितंबर 2014 को लोक सूचना अधिकारी सह सीओ से यह जानकारी मांगी थी कि देवकी राय के सेवानिवृत्ति के बाद खरीका गांव में विंदा राय पिता देवकी राय या विनोद राय पिता मिथिलेश राय चौकीदार पद पर कार्यरत है. जवाब मिला कि दोनों में से कोई चौकीदार पद पर कार्यरत नहीं है. आरटीआइ के तहत मांगे गये दूसरे जवाब में अंचल कार्यालय ने कहा कि देवकी राय के सेवानिवृत्ति के बाद विनोद राय पिता देवकी राय 7 अगस्त 1997 से चौकीदार पद पर कार्यरत है. कांग्रेस नेता ने डीएम से फर्जी बहाली की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही वेतन रिकवरी करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मीनापुर में फर्जी चौकीदार बहाली का भंडाफोड़
— कांग्रेस नेता ने डीएम से की शिकायत– विंदा की जगह काम कर रहा विनोद राय, वर्ष 1997 से उठा रहा वेतनमीनापुर. थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी क्षेत्र के खरीका गांव के विनोद राय फर्जी चौकीदार बनकर वर्षों से वेतन उठाकर सरकारी खजाने को चूना लगा रहा है. कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयनंदन प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement