मुजफ्फरपुर: सादपुरा स्थित उर्दू लाइब्रेरी पर अवैध कब्जे को लेकर बुधवार की सुबह पार्षद व पूर्व पार्षद के समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक राउंड गोली चली. फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. वहीं दो अन्य को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव गहरा गया. पार्षद पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. देर शाम डीडीसी व एसएसपी के आश्वासन के बाद लोग मानने को तैयार हुए. वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.
जानकारी के अनुसार सादपुरा स्थित मुस्लिम लाइब्रेरी पर अवैध कब्जे को लेकर कई माह से वार्ड पार्षद मो. अब्दुल्लाह व मोहल्ले के लोगों के बीच विवाद चल रहा था. मो. नुरैन आलम के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने डीएम को आवेदन देकर डीसीएलआर पूर्वी के एक अप्रैल को जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया था कि लाइब्रेरी से अवैधकब्जा मुशहरी सीओ व स्थानीय थाना ने खाली नहीं कराया है.
खाली कराने को लेकर केवल आश्वासन मिलता रहा है. इसलिए बुधवार को मोहल्ले वाले खुद से लाइब्रेरी को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे. इसी क्रम में सुबह नौ बजे दर्जनों मोहल्लावासी लाइब्रेरी के पास जुट गये. लाइब्रेरी पर कब्जे की सूचना पर पार्षद समर्थक भी मौके पर पहुंच गये. दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. मारपीट में दो लोगों का सिर फोड़ दिया गया. वहीं एक के पैर में गोली मार दी गयी. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मो. अलाउद्दीन व मो. फारुख का इलाज किया गया. घटना के बाद दोनों पक्ष ने टायर जला कर नीम चौक व लाइब्रेरी के पास सड़क जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर प्रभारी नगर डीएसपी सह मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, सारजेंट मेजर बीके मिश्र, थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत, काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा राम बालक यादव, ब्रrापुरा थाने के दारोगा मुकेश कुमार पहुंच गये. आक्रोशित लोग पार्षद पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे. उनका कहना था कि पार्षद ने बाहर से एक दर्जन से अधिक बदमाशों को बुला कर रखा था. उन लोगों पर एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गयी है. पार्षद पर कार्रवाई व वरीय अधिकारी के बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. इधर, नीम चौक जाम हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कई स्कूली बस भी जाम में फंस गयी थी. दोपहर डेढ़ बजे के करीब एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, एएसपी मुख्यालय राशिद जमां व डीएसपी पश्चिमी अनोज कुमार भी पहुंचे. लेकिन आक्रोशित लोग उनकी बात को भी मानने से इनकार कर दिया.
इसी बीच एडीएम धनंजय ठाकुर मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वही शाम पौने चार बजे के करीब डीडीसी प्रणव कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार नीम चौक पहुंच कर लोगों से बातचीत की. लोग पार्षद की गिरफ्तारी व लाइब्रेरी पर प्रशासनिक कब्जा की बात कह रहे थे. करीब 45 मिनट के बातचीत के बाद निर्णय लिया गया कि पार्षद पर दर्ज मामले की पर्यवेक्षण के आधार गिरफ्तारी होगी. वही लाइब्रेरी मामले का निबटारा नहीं हो जाता है, तब तक प्रशासन की ओर से ताला लगाया जायेगा. शाम पांच बजे के बाद लोगों ने अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कर दिया. एसएसपी ने मौके पर दारोगा राम बालक यादव व बरियारपुर ओपी प्रभारी मो अरमान अशरफ को पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहने का निर्देश दिया है.