मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के मेस में खाना खाने को लेकर उत्पन्न विवाद में साकेत भारद्वाज व रौनक कुमार उर्फ गोल्डेन को मेडिकल छात्रों ने जम कर पिटाई कर दी. गुस्साएं छात्रों ने उनकी बाइक को भी जला दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाना मौके पर पहुंच दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इलाज कराने के बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.
साकेत भारद्वाज बिहार विवि छात्र संघर्ष समिति का संयोजक और गोल्डेन अभाविप का कार्यकर्ता है. छात्रों का कहना था कि मेस में सिर्फ कॉलेज के छात्रों के खाना खाने की ही व्यवस्था है. चार असामाजिक तत्व मेस में बैठ हंगामा मचा रहे थे.
अहियापुर थाना के जमादार भगवान सिंह ने बताया कि चार युवक एसकेएमसीएच के मेस पहुंचे थे. मेडिकल छात्रों के समझाने के बाद भी ये सभी नहीं माने. इसके बाद मौके पर अन्य छात्र जुट गये. छात्रों की भीड़ के बाद चारों युवक वहां से भागने लगे. इसमें दो पकड़ा गया. वहीं दो मौके से फरार हो गया.
Advertisement
पिटाई के बाद मोटरसाइकिल फूंकी
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के मेस में खाना खाने को लेकर उत्पन्न विवाद में साकेत भारद्वाज व रौनक कुमार उर्फ गोल्डेन को मेडिकल छात्रों ने जम कर पिटाई कर दी. गुस्साएं छात्रों ने उनकी बाइक को भी जला दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाना मौके पर पहुंच दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement