10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलक मैदान में बनेगा मार्केट कॉम्पलेक्स

मुजफ्फरपुर: नगर निगम शहर में बड़े कॉमर्सियल कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी में है. इसके लिए निगम प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी कवायद शुरू कर दी है. मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में शुक्रवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में पटना से वुडको ट्रस्ट के तकनीकी विशेषज्ञ भी […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम शहर में बड़े कॉमर्सियल कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी में है. इसके लिए निगम प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी कवायद शुरू कर दी है. मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में शुक्रवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पार्षदों के साथ बैठक की.

बैठक में पटना से वुडको ट्रस्ट के तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हुए. तकनीकी विशेषज्ञों ने तिलक मैदान रोड में करीब दस करोड़ की लागत से बनने वाले जी प्लस टू कॉमर्सियल कॉम्पलेक्स का नक्शा प्रोजेक्टर के माध्यम से पार्षदों को दिखाया. इस पर पार्षदों का सुझाव भी लिया. पार्षदों ने कई ऐसे सवाल किये जिनका जवाब तकनीकी विशेषज्ञों ने दिया, लेकिन इससे पार्षद संतुष्ट नहीं दिखे. इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों ने अगली बैठक में पूरी जानकारी देने की बात कही.

बताया जाता है कि तिलक मैदान में निगम की जो जमीन है, उस पर वुडको ट्रस्ट ने जी प्लस टू का मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है.

ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग व प्रथम व द्वितीय फ्लोर पर दुकान के साथ-साथ एक-एक रेस्टोरेंट का प्रस्ताव है. इधर, तकनीकी कारण से कचरा प्रबंधन को लेकर तैयार डीपीआर को प्रोजेक्टर पर नहीं दिखाया जा सका.

बांटे गये दस-दस हजार के चेक

बैठक के दौरान शहर के स्लम एरिया में रहने वाली करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं के ग्रुप को स्वरोजगार के लिए दस-दस हजार रुपये का चेक दिया गया. इसके अलावा डीएफआइडी की ओर से मलिन बस्तियों में गरीबी उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे अभियान के बारे में भी पार्षदों को बताया गया. निगम से नोटिफायड 105 स्लम एरिया के विकास के लिए बनाये गये व्यक्तिगत शौचालय से लेकर आधारभूत संरचनाओं के विकास पर चर्चा हुई. इसमें पार्षदों ने कई सुझाव दिये. साथ ही सभी चयनित स्लम एरिया का विकास करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें