19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चुनाव आयोग पहुंचायेगा आपके घर वोटर पर्ची

मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष पहल की है. इसमें नाम, पिता का नाम, उम्र, बूथ नंबर व मतदाता क्षेत्र में गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए आयोग ने मतदाताओं के बीच वोटर परची वितरित करने का निर्देश दिया है. इसके अंतर्गत वोटर लिस्ट के अनुसार परची में […]

मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष पहल की है. इसमें नाम, पिता का नाम, उम्र, बूथ नंबर व मतदाता क्षेत्र में गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए आयोग ने मतदाताओं के बीच वोटर परची वितरित करने का निर्देश दिया है. इसके अंतर्गत वोटर लिस्ट के अनुसार परची में मतदाता की पूरी डिटेल होगी. मतदाता का फोटो भी चिपका होगा. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होने पर वोटर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

परची बीएलओ के माध्यम से मतदाता के पास पहुंचेगी. परची में दर्ज नाम व पता गलत होने पर संशोधन कर बीएलओ को वापस करेंगे. इस आधार पर मतदाता सूची में सुधार किया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार परची छपाई कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इस महीने से परची बांटने काम शुरू कर दिया जायेगा. जिले के करीब 26 लाख मतदाताओं को परची दी जायेगी.

पहले यह थी व्यवस्था
पूर्व में मतदान के एक दो दिन पहले वोट डालने के लिए राजनीतिक दल वोटर परची बांटते थे. इस पर मतदाता का विवरण होता था. अब इसका उपयोग मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए किया जायेगा. लोग खुद परची से मिलान कर अपना नाम व पता ठीक करा सकेंगे. मालूम हो कि जिले की मतदाता सूची में सबसे अधिक शिकायत एक वोटर के दो नाम, उम्र व लिंग में गड़बड़ी की है. इसे ठीक करने के लिए काफी दिनों से प्रयास जारी है. लेकिन त्रुटि सुधार के लिए सही तरीके से फार्म जमा नहीं किये जाने से सुधार नहीं हो रहा था. अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल 26,13629 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1406862 व महिला मतदाता 1206715 हैं. इसमें इपिक विहीन मतदाताओं की संख्या 371658 के करीब है.

मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए आयोग की विशेष पहल
मतदाता को मिलेगी फोटो वाली वोटर परची
जिले में वोटर परची की छपाई शुरू
जिले के 26 लाख मतदाताओं को मिलेगी परची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें