मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज तीन जुलाई को स्थापना के 113 साल पूरा करने पर कॉलेज अपने पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा. इसके लिए जोर-शोर के साथ कॉलेज ने तैयारी शुरू कर दी है.
प्राचार्य डॉ सुनीति पांडेय ने बताया कि 11 जुलाई को कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. कार्यक्रम तीन जुलाई को ही होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से 11 जुलाई को करने का फैसला लिया है. इस बीच कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं व कई कार्यक्रम होंगे. अव्वल आये छात्रों को भी उस दिन सम्मानित किया जायेगा.
प्राचार्य डॉ पांडेय ने बताया कि कॉलेज के स्थापना दिवस व पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के पूर्व डीजीपी व कॉलेज के छात्र रहे आइपीएस डीपी ओझा, पूर्व आइजी रवींद्र कुमार, बीएन मंडल विवि मधेपुरा के पूर्व कुलपति व कॉलेज के रिटायर प्राध्यापक डॉ आरपी श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर के सीटी एसपी कुमार एकले समेत इस साल यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए एलएस कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स के टॉपर प्रभात कुमार आदि को सम्मानित किया जायेगा.