10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित धार्मिक स्थल का सीमांकन

सीओ ने लोगों से की शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के बरौना में धार्मिक स्थल के विवाद को लेकर गुरुवार को फिर सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह व करजा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थल का सीमांकन कराया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों को बुला शांति व्यवस्था बनाये रखने […]

सीओ ने लोगों से की शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के बरौना में धार्मिक स्थल के विवाद को लेकर गुरुवार को फिर सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह व करजा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थल का सीमांकन कराया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों को बुला शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी. एक पक्ष के लोगों ने इस विवाद को सलटा देने के लिए दो दिनों का समय मांगा. इस दौरान सीओ ने सरकारी अमीन के माध्यम से विवादित स्थल के पूरे क्षेत्र की मापी करा सीमांकन कर दिया. सीओ श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही इस मुद्दे का हल निकाल लिया जायेगा. इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है. जानकारी हो कि उक्त स्थल के विवाद के बाद चहारदीवारी निर्माण का कार्य एसडीओ पश्चिमी के आदेश के बाद रोक दिया गया था. मौके पर सरपंच रेणु देवी, पंसस केशव कुमार सिंह, महेश यादव आदि थे. विधायक ने किया कई सड़कों का शिलान्यास मड़वन. कांटी विधायक इ अजीत कुमार ने गुरुवार को बहोरा पोखर की सिढ़ी घाट, अनंत करजा में एनएच 102 से इंद्रेव रॉय के घर तक, प्रतापपुर में रामशंकर सिंह के घर से शशीभूषण सिंह के घर तक व चैनपुर पडडी में केदार सिंह के बथान से राजेंद्र सिंह के दरवाजे तक सड़कों का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब कांटी मड़वन का कोई भी सड़क विकास से वंचित नहीं रहेगी. विधायक ने कहा कि कांटी के शेष विकास के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष अजय ठाकुर, सत्येंद्र, गणेश प्रसाद सिंह, राम शंकर सिंह, शंभू सिंह, राम एकबाल भगत, अशोक भगत, राकेश कुमार, मुखिया सैयद जान, बालाजी प्रमोद कुमार सिंह, जगत नारायण सिंह, निरंजन कुमार सुमन, नेसार अहमद, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें