19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन कार्यक्रम का लक्ष्य पूरा करें सीएस

बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो शमशाद आलम ने की सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षाअल्पसंख्यकों के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं पर जताया संतोष, लक्ष्य पूरा करने का सीएस को निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो शमशाद आलम ने बुधवार को परिसदन में सामाजिक सुरक्षा वि स्वास्थ्य विभाग की […]

बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो शमशाद आलम ने की सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षाअल्पसंख्यकों के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं पर जताया संतोष, लक्ष्य पूरा करने का सीएस को निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो शमशाद आलम ने बुधवार को परिसदन में सामाजिक सुरक्षा वि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण व जिला कल्याण पदाधिकारी मनौव्वर राणा उपस्थित हुए. समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मो आलम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यकों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया गया है. जिले में 3922 लोगों को वृद्धापेंशन, 3965 महिलाओं को विधवा पेंशन व 2142 महिलाओं को लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है. अल्पसंख्यक छात्रावास के संबंध में उन्होंने कहा कि जिले में अति शीघ्र कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी अनुदान से जिले में 13 मदरसा बोर्ड चल रहे हैं. करीब 250 कब्रिस्तानों की घेराबंदी भी कर ली गयी है. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराये जा रहे परिवार नियोजन कार्य को असंतोषप्रद बताया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुसार ऑपरेशन नहीं किये जा रहे हैं. इसके लिए सीएस को जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें