मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की नैक कमेटी की शुक्रवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में बैठक हुई. घंटों चली इस बैठक में विचार-विमर्श के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
कुलपति डॉ पलांडे ने अब तक हुई तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान कई कठिनाइयों के सामने आने पर उन्होंने इसके निपटारे के लिए साकारात्मक पहल करने की बात कही. साथ ही कमेटी को निर्देश दिया कि फरवरी महीने तक सारी तैयारियां पूरी कर लें, ताकि अप्रैल में होने वाला नैक मूल्यांकन में कोई कमी न रह जाये.
बैठक के दौरान नैक के सात मापदंडों पर खड़ा उतरने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. सातों मापदंडों की तैयारी के लिए अलग-अलग दो से तीन सदस्यीय कमेटियां गठित की जायेगी. युद्ध स्तर पर सारे कार्यो को निपटाये जायेंगे. इसमें विवि के उन पांचों कॉलेजों के नैक को-ऑर्डिनेटर का सहयोग भी लिया जायेगा, जहां नैक टीम मूल्यांकन कर चुकी है. वे कॉलेज हैं आरडीएस कॉलेज, एलएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एमएस कॉलेज और आरएन कॉलेज. इन कॉलेजों के को-ऑर्डिनेटरों के साथ यहां के पीजी विभाग के शिक्षक व कमेटी आपसी तालमेल के साथ कार्यो को अंतिम रूप देंगे. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कुलानुशासक डॉ एके श्रीवास्तव, डीओ डॉ कल्याण कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे.