Advertisement
बथनाहा सीओ धराये आज होगी पेशी
मुजफ्फरपुर/पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को दो भ्रष्ट लोकसेवकों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. घूसखोरी में गिरफ्तार लोकसेवकों में सीतामढ़ी के बथनाहा अंचल के अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा शामिल हैं. अंचलाधिकारी के साथ उसका नाजिर हुलास प्रसाद भी घूस की रकम के साथ मौके पर ही दबोचा गया. गिरफ्तार भ्रष्ट […]
मुजफ्फरपुर/पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को दो भ्रष्ट लोकसेवकों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. घूसखोरी में गिरफ्तार लोकसेवकों में सीतामढ़ी के बथनाहा अंचल के अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा शामिल हैं. अंचलाधिकारी के साथ उसका नाजिर हुलास प्रसाद भी घूस की रकम के साथ मौके पर ही दबोचा गया.
गिरफ्तार भ्रष्ट लोकसेवकों से निगरानी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एडीजी रविंद्र कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी के बथनाहा अंचल के अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के संबंध में सीतामढ़ी के साहपुर निवासी रंभू झा ने निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी.
इसमें कहा गया था कि उनकी जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए सीओ अनिल सिन्हा और उनका नाजिर हुलास प्रसाद चार-चार हजार रुपये की घूस मांग रहे हैं. इस शिकायत के सत्यापन के बाद दोनों ही भ्रष्ट लोकसेवकों को तब निगरानी की टीम ने मौके से घूस के चार-चार हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement