मुजफ्फरपुर: कबाड़ व्यवसायी विनोद जायसवाल से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने व पैसे नहीं देने पर फायरिंग कर मुंशी की हत्या मामले में कुख्यात पवन भगत समेत उसके गिरोह के 11 सदस्यों के
खिलाफ ब्रह्नापुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह 7.30 बजे ही वह गोदाम आ गये थे. उनके साथ पूर्वी चंपारण जिले के चकिया निवासी मुंशी विनय मिश्र साथ था. करीब एक घंटे बाद जब वह अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी करीब 20 आदमी उनके गोदाम में घुस आये. वहीं दस लोग उनके कार्यालय में घुस कर बोले कि तुम बहुत कमा रहे हो.
हमलोगों को दस लाख रंगदारी दो. विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगे. वही रॉड व लात-मुक्के से उन्हें पीटने लगे. पीटने के क्रम में उसे कार्यालय से बाहर लाकर पटक दिया. इसी क्रम में किसी ने गोली मारने की बात कही. यह सुन कर मुंशी विनय मिश्र उन्हें बचाने आ गया. उसके सहयोग से हम उठ कर खड़े हो गये. इसी बीच पवन भगत गिरोह की ओर से फायरिंग होने लगी. गोली लगने से उनका मुंशी वही गिर पड़ा. फायरिंग होता देख वे जान बचाने की नीयत से लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया, तब जाकर वे लोग भागे.
टास्क फोर्स का गठन
शहर में एक दर्जन से अधिक मामलों में नामजद अभियुक्त कुख्यात पवन भगत व उसके गुर्गो की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी डॉ कुमार एकले ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. टीम में ब्रह्नापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत, अहियापुर के दारोगा आशुतोष कुमार, ब्रह्नापुरा थाने के दारोगा मुकेश शर्मा व आरिज एकहाम को शामिल किया गया है.
वही जरूरत पड़ने पर पुलिस लाइन से फोर्स को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि सिटी एसपी ने मुंशी विनय मिश्र की हत्या व कबाड़ व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अविलंब नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. विशेष टीम मंगलवार से ही लगातार पवन भगत गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. देर रात एक सदस्य की गिरफ्तारी भी की गयी है. यहां बता दें कि मुंशी की हत्या के बाद पुलिस टीम ने पवन भगत के पिता पारस भगत, अमित व सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया था.
क्या था मामला
मूल रूप से पूर्वी चंपारण के रक्सौल कोरिया टोला निवासी विनोद जायसवाल कबाड़ का व्यवसाय करते है. उनका झिटकहियां मोहल्ले में दुकान है. शहर में वह परफेक्ट मोटर के पास रहते है.
मंगलवार की सुबह साढे आठ बजे कुख्यात पवन भगत समेत उसके गुर्गे रंगदारी की मांग करने उसके गोदाम पर पहुंच गये थे. विरोध करने पर गोली मार कर उनके मुंशी की हत्या कर दी गयी. मुंशी के मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस व अस्पताल प्रबंधन के कार्यशैली के विरोध में बैरिया गोलंबर पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया था. सिटी एसपी के आश्वासन पर लोग जाम हटाने को राजी हुए थे.