9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी चिट-फंड कंपनी का भंडाफोड़

मुजफ्फरपुर : फर्जी चिट-फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये ठगी का मामला उजागर हुआ है. ठगी के शिकार इमामगंज मोहल्ले के लोगों ने बुधवार को कंपनी के मैनेजर रंजीत कुमार शर्मा को बनारस बैंक चौक स्थित अग्निशमन कार्यालय के पास धर दबोचा. मौके पर ही पिटाई के बाद उसे नगर पुलिस के हवाले कर […]

मुजफ्फरपुर : फर्जी चिट-फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये ठगी का मामला उजागर हुआ है. ठगी के शिकार इमामगंज मोहल्ले के लोगों ने बुधवार को कंपनी के मैनेजर रंजीत कुमार शर्मा को बनारस बैंक चौक स्थित अग्निशमन कार्यालय के पास धर दबोचा. मौके पर ही पिटाई के बाद उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके व एजेंट रवि के खिलाफ दर्जनों लोगों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार, एनवीडी सोलर संचय प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता की चिट-फंड कंपनी है. उसका कार्यालय काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली में रंजीत कुमार शर्मा के घर पर चल रहा था. रंजीत उस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. उस कंपनी का एजेंट रवि कुमार बनारस बैंक चौक का रहने वाला है. रवि ने एक साल पूर्व इमामगंज मोहल्ले के लोगों को बहला-फुसला कर कंपनी में पैसा जमा करने को कहा था. उसकी बातों में आकर इमामगंज की आलम आरा, रोशन, नासरीन सहित दो दर्जन लोगों ने उस कंपनी में रेकरिंग खाता खोला.

खाता खोलने के समय लोगों को लालच दिया गया था कि मासिक पैसा जमा करने पर सूद भी दिया जायेगा. यहीं नहीं, एफडी करने पर पांच साल में पैसा डबल हो जायेगा. बेहतर स्कीम जान कर कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई चिट-फंड कंपनी में जमा कर दी. दो दर्जन से अधिक लोगों ने कंपनी में साढ़े तीन लाख रुपये जाम किये. इसके बाद कंपनी के कर्मचारी फरार हो गये. एजेंट रवि से पूछने पर वह कहता था कि कोलकाता की यह कंपनी बंद हो चुकी है. इमामगंज के लोग कई बार पंखा टोली स्थित कार्यालय पर भी गये.कार्यालय बंद मिलता था.

इधर, बुधवार को इमामगंज के पीडि़त लोगों ने एजेंट रवि के मार्फत मैनेजर रंजीत को फिर से पैसा जमा करने का लालच देकर बनारस बैंक चौक के पास बुलाया. दोपहर को जैसे ही रंजीत पैसे लेने पहुंचा, अग्निशमन कार्यालय के पास लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसे बंधक बना कर पैसे की मांग करने लगे. उसके इनकार करने पर धक्का-मुक्की कर लोगों ने उसकी पिटाई भी की. महिलाओं ने भी उसे जम कर खरी-खोटी सुनाई.

सूचना मिलने पर नगर पुलिस के दारोगा कंचन भाष्कर मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित लोग उसे पैसे वापस दिये बिना छोड़ने को तैयार नहीं थे. लोगों को समझा-बुझा कर पुलिस उसे थाना ले आयी. देर शाम इमामगंज की आलम आरा सहित दर्जनों लोगों ने रवि कुमार व रंजीत कुमार शर्मा के खिलाफ ठगी का आवेदन दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

* मारपीट कर नगर पुलिस को सौंपा

* मैनेजर रंजीत व एजेंट रवि के खिलाफ आवेदन

* पैसा लेकर एक साल से था फरार

* कोलकाता की कंपनी है एनवीडी सोलर संचय

* अपने ही घर में कार्यालय चलाता था रंजीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें