मुजफ्फरपुर: पताही स्थित एलपी शाही कॉलेज के समीप टूटे 33 केवीए लाइन को चालू कराने पहुंचे सहायक अभियंता मो शाहिद को रविवार को ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. वहीं लाइन मैन के साथ मारपीट की. सहायक अभियंता मो शाहिद ने बताया कि तार जोड़ने के क्रम में ग्रामीणों ने र्दुव्यवहार किया. ग्रामीण तार जोड़ने नहीं दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार ग्रामीण 33 केवीए लाइन के तार को उंचा करने के बाद तार जोड़ने की बात पर अड़े हुए थे. ग्रामीणों का कहना था कि तार झुके होने के कारण इस इलाके में जान माल खतरा बना हुआ है. विभाग के अधिकारी तार ऊं चा करने के नाम पर टाल मटोल करते हैं. इधर, तार जोड़ने के लिए ग्रामीण व बिजली विभाग के कमियों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा लेकिन देर शाम तक बिजली आपूर्ति नहीं चालू हो सकी थी.
36 घंटे से अंधेरे में मोतीपुर व कांटी
33 केवीए तार के नहीं जोड़े जाने के कारण मोतीपुर फीडर 36 घंटे से ब्रेक डाउन में फंसा हुआ है. इससे मोतीपुर व कांटी फीडर से जुड़े इलाके में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बिजली पानी के लिए इन इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. बिजली गुल रहने से शहर के सटे कांटी, कुशी, हरदासपुर, शेरना, काबिल पुर, मधुकर छपरा, भेड़ियाही, पोखरैरा सहित दर्जनों गांव के लोग गरमी में जबर्दस्त बिजली संकट का सामना करने को मजबूर है. यही हाल मोतीपुर फीउर से जुड़े इलाके का है.