मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में बुधवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मंगलवार की अपेक्षा अधिक ठंड पड़ी. हालांकि, अगले तीन दिन तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. सूरज भी कुछ देर के लिए निकला, लेकिन इससे ठंड में कोई कमी महसूस नहीं हुई.
अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा समस्तीपुर के नोडल पदाधिकारी सह मौसम वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार ने बताया कि ठंड में कमी नहीं आयेगी.
पूरा िबहार गुरुवार और अगले तीन-चार दिन घने कोहरे की चपेट में रहेगा. तराई के इलाके में अति घना कोहरा छाने का अनुमान है. यहां दृश्यता काफी काम रह सकती है. आइएमडी पटना की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर बिहार के कई इलाकों में कोहरा दोपहर तक छाया रह सकता है. चक्रवाती असर से अगले तीन-चार दिन बिहार के औसत तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.
प्रदेश के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डाॅ ए सत्तार ने बताया कि पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति फिर मजबूत होगी. पूरे प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान 5-9 डिग्री के बीच आ सकता है. इसके अलावा इसी अवधि में अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. डाॅ सत्तार के मुताबिक तापमान में गिरावट उल्लेखनीय रहेगी.
इससे लोगों को सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार में कुहासा सबसे अधिक और मध्य बिहार में तुलनात्मक रूप में कुहासा कुछ कम रहेगा. हालांकि, प्रदेश में बारिश की उम्मीद नहीं के बराबर है. इससे पहले आइएमडी ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि 25 दिसंबर को बारिश हाे सकती है. बारिश के लिए बना सिस्टम झारखंड तक सिमट कर रह गया है.
सामान्य से कम रहा दिन का तापमान — पूर्णिया में प्रदेश का न्यूनतम तापमान बुधवार की सुबह सबसे कम 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, पटना में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 19 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से 6 डिग्री से कम 18.3 , भागलपुर में 3.7 डिग्री कम 21.और पूर्णिया में दिन का तापमान सामान्य से 3.5 कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जहां तक प्रदेश के इन चारों मुख्य शहरों के न्यूनतम तापमान का सवाल है, तो पटना में सामान्य से नीचे 10 डिग्री, गया में सामान्य से अधिक 11.6,भागलपुर में सामान्य से करीब पांच डिग्री नीचे 9.2 और पूर्णिया में सामान्य से करीब दो डिग्री नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.