पारू: थाना क्षेत्र के गरीबा निवासी सुजीत कुमार ने फर्जी विज्ञापन के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गया. एक सप्ताह पूर्व एक समाचार पत्र में विज्ञापन छपा था. इसमें चेहरा पहचानों व लाखों का पुरस्कार पाओ की बात कही गयी थी. सुजीत ने इसका जवाब दिया.
जवाब सही होने के कारण उसे इनाम में सफारी गाड़ी देने का फोन आया. बदले में 4550 रुपये का ड्राफ्ट बनाने को कहा गया. सुजीत ने ड्राफ्ट नहीं बनवाया.
तीन दिन पूर्व उसे दोबारा फोन आया और पैसा जमा करने की बात कही गयी. साथ ही सफारी की जगह डाक के माध्यम से दो लाख का चेक व एक सोने की अंगूठी भेजने की बात कही गयी. गुरुवार को उसने डाकघर से 3150 रुपये देकर लिफाफा छुड़ाया. इसके चेक की जगह एक सादा कागज व लोहे का रिंग मिला.