मुजफ्फरपुर : तिलक मैदान रोड स्थित आफताब आलम की किराना दुकान में चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. घटना गुरुवार देर रात की है. भीड़ ने युवक को पोल में बांध जम कर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी.
Advertisement
किराना दुकान में चोरी करते पकड़ा गया युवक, लोगों ने पोल से बांध कर पीटा
मुजफ्फरपुर : तिलक मैदान रोड स्थित आफताब आलम की किराना दुकान में चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. घटना गुरुवार देर रात की है. भीड़ ने युवक को पोल में बांध जम कर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी. उसकी पहचान तीनकोठिया निवासी मो वसीम […]
उसकी पहचान तीनकोठिया निवासी मो वसीम के रूप में हुई. दुकानदार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें वसीम के अलावा मो सोनू, गोप व सचीन को आरोपित किया गया है.
देर रात कुछ लोग तिलक मैदान रोड स्थित किराना दुकान में चोरी कर रहे थे. इसी दौरान नाइट गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर वसीम को पकड़ लिया. वहीं, उसके तीन साथी फरार हो गये.
बताया जाता है कि वसीम को बीते साल जब पुलिस गिरफ्तार करने गयी थी. वह छत से कुदकर भागना चाहा, तो उसका पैर टूट गया था.
निजी स्कूल के संचालक का मोबाइल झपटा
ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के लक्ष्मी चौक-न्यू पुलिस लाइन रास्ते में निजी स्कूल संचालक से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने मोबाइल झपट लिया. न्यू पुलिस लाइन निवासी अमित प्रकाश अवस्थी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि वे लक्ष्मी चौक से सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक उनके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गये. थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement