Advertisement
अफवाह फैलायी, तो खैर नहीं
डीएम व एसएसपी ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को दिये टिप्स मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के दौरान यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूर्वी अनुमंडल में 234 दंडाधिकारियों के साथ इतनी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं पश्चिमी अनुमंडल अंतर्गत 96 दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी […]
डीएम व एसएसपी ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को दिये टिप्स
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के दौरान यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूर्वी अनुमंडल में 234 दंडाधिकारियों के साथ इतनी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं पश्चिमी अनुमंडल अंतर्गत 96 दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
इसके अतिरिक्त 26 महत्वपूर्ण स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. बाबा गरीबनाथ मंदिर के निकास क्षेत्र, छाता बाजार चौक, छोटी कल्याणी चौक, प्रभात सिनेमा चौक, हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, मक्खन साह चौक, पुरानी बाजार चौक, अघोरिया बाजार चौक, बजरंगबली चौक और रामदयालु नगर रेलवे क्राॅसिंग के पास कुल 12 स्थलों वीडियोग्राफर के साथ वाॅच टावर बनाये गये है.
मेले में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. अफवाह फैलाने वाले बक्शे नहीं जायेंगे. यह जानकारी डीएम आलोक रंजन घोष ने डीएन हाई स्कूल में दंडाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग के दौरान दी.
डीएम ने कहा कि सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है, ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में आये कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता से नहीं किया जा सकता है. इसके लिए समुचित योजना बनाकर काम करते हुए विधि व्यवस्था को ठीक रखा जा सकता है.
एसएसपी मनोज कुमार ने भी विधि व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी धैर्य के साथ अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement