19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये इलाकों में बाढ़, 37 की मौत

मुजफ्फरपुर : नेपाल में हुई बारिश से उफनायी नदियों से आयी बाढ़ ने उत्तर बिहार के नये इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. सोमवार को बाढ़ में डूबने से 31 लोगों की मौत हो गयी. इनमें मुजफ्फरपुर जिले के कोल्हुआ में बकरी चराने गयी एक बच्ची की मौत हो गयी. सकरा प्रखंड के […]

मुजफ्फरपुर : नेपाल में हुई बारिश से उफनायी नदियों से आयी बाढ़ ने उत्तर बिहार के नये इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. सोमवार को बाढ़ में डूबने से 31 लोगों की मौत हो गयी. इनमें मुजफ्फरपुर जिले के कोल्हुआ में बकरी चराने गयी एक बच्ची की मौत हो गयी. सकरा प्रखंड के बरियारपुर में नून नदी में डूबने से दो बच्चों की तथा गायघाट के भगवतपुर गांव में दस साल की बच्ची की मौत हो गयी. इधर, सोमवार को बेतिया, मोतिहारी, मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा के नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैला गया है. सीतामढ़ी शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है, जबकि मधुबनी में पांच जगहों पर तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है.

मिली सूचना के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले में दो बच्चों सहित 12, सीतामढ़ी में दस व मधुबनी में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की डूबने से जान चली गयी. इसके अलावा कई लोग लापता हैं. पूर्वी चंपारण जिले में सर्पदंश के कारण दो की मौत हो गयी. वहीं सीतामढ़ी में सेल्फी लेने के चक्कर में एक किशोर डूब गया. अररिया, किशनगंज व सुपौल में भी छह लोगों की मौत की सूचना है. समस्तीपुर के कई इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. Â बाकी पेज 19 पर
नये इलाकों में
सीतामढ़ी में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के बाद अब लखनदेई और लक्ष्मणा नदी ने भी उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इससे सीतामढ़ी शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है. पुनौरा धाम, रीगा रोड, जानकी स्थान रोड, रेलवे कॉलोनी, पुरुषोत्तम नगर, केशव नगर, श्रीकृष्ण नगर व सरस्वती नगर समेत अन्य कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. पूर्वी चंपारण के बंजरिया, लखौरा व तेतरिया प्रखंड के कई पंचायतों में भी पानी फैलने लगा है. बूढ़ी गंडक का पानी बंजरिया प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रवेश कर गया है.
मधुबनी में रविवार की देर रात से सोमवार के दिन तक बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में धौंस नदी का तटबंध पांच जगहों पर ध्वस्त हो गया है. इससे बेनीपट्टी में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. झंझारपुर में भी बाढ़ नये इलाकों में फैल गया है. जिले में कोसी के उफनाने से नदी के दोनों तटबंध के बीच बसे गढ़गांव, बसीपटृी, महपतिया, बकुआ, भरगामा, द्वालख एवं करहाड़ा पंचायत का दर्जनों गांव बाढ़ से घिर गये है़ं बेनीपट्टी प्रखंड के चाननपुर में बाढ़ के पानी ने रिंग बांध तोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें