धनबाद : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लोकसभा चुनाव को चल रहे वोटर जागरूकता अभियान में शामिल होगा. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक में सदस्यों से मतदान करने की अपील की.
Advertisement
चुनाव अभियान को ले पेट्रोलियम डीलर्स एसो ने की बैठक
धनबाद : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लोकसभा चुनाव को चल रहे वोटर जागरूकता अभियान में शामिल होगा. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक में सदस्यों से मतदान करने की अपील की. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स, […]
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स, होर्डिंग्स लगाया जायेगा. बैठक में एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा, शाहिद खान, बृजेश राय, संतोष ईश्वर, प्राण सिंह, सोनू भगत सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
बूथों पर लगा विशेष कैंप
टुंडी. प्रखंड की सभी 89 बूथों पर शुक्रवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बीएलओ ने नये मतदाताओं को प्रपत्र छह और सात भरवाया. 94 लोगों ने प्रपत्र छह भरा. 20 लोगों ने प्रपत्र सात भरा. इसके पहले कुल 645 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया था. शुक्रवार को 94 नये मतदाताओं का नाम शामिल होने से इनकी संख्या 739 हो जायेगी.
बैनर-पोस्टर वितरित
बाघमारा. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर जलसहियाओं के बीच बैनर-पोस्टर का वितरण किया गया. प्रखंड समन्वयक शाहीदा खातून व जयदीप गिरि ने बताया की जलसहिया पंचायतों के चापाकल तथा आंगनबाड़ी केंद्रो में मतदाता बैनर-पोस्टर लगायेंगी.
नेताओं व पार्टी का गठबंधन हुआ है कार्यकर्ताओं का नहीं : रवींद्र पांडेय
ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो के आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को ऊपरघाट की नौ पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो ने किया.
मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जो आदेश होगा उसका हम पालन करेंगे. कहा कि राजग में नेताओं व पार्टी का गठबंधन हुआ है, कार्यकर्ताओं का नहीं. आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी पर चुटकी लेते हुए रवींद्र पांडेय ने कहा कि रामविलास पासवान और चंद्रप्रकाश चौधरी में कोई फर्क नहीं है.
मौकापरस्त नेता हैं. किसी की सरकार बने, मंत्री बनने के लिए आतुर रहते हैं. मौके पर सुरेश महतो, मनोज कुमार, लालचंद महतो, अनिता देवी, रेखा देवी, हिरिया देवी, सुनीता देवी, सुरेंद्र महतो, खिरोधर महतो, उमाशंकर महतो, श्याम सुंदर महतो आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement