मुजफ्फरपुर : छह फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी मो सोहैल ने सभी केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए सख्त निर्देश दिये. बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : इंटर परीक्षा के लिए 52 केंद्रों पर 66 स्टैटिक दंडाधिकारी नियुक्त
मुजफ्फरपुर : छह फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी मो सोहैल ने सभी केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए सख्त निर्देश दिये. बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अफवाह फैलाने वाले बख्शे […]
अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी और परीक्षा में जिनकी ड्यूटी लगी, वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभायें. बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. नकलचियों और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए 52 केंद्रों पर 66 स्टैटिक दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
स्टैटिक दंडाधिकारी वीक्षकों की संख्या की देंगे रिपोर्ट
इंटर परीक्षा में स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की उपस्थिति को देखेंगे. प्रश्नपत्र खोलने से पहले उस पर समय लिखेंगे और अपना हस्ताक्षर करेंगे. परीक्षा केंद्रों के 500 गज तक धारा-144 का पालन हो रहा है या नहीं, इस पर भी स्टैटिक दंडाधिकारी नजर रखेंगे. नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के बाहर भीड़ को रोकने का जिम्मा भी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को दिया गया है.
केंद्र के कमरों में ब्लैक बोर्ड पर लिखी रहेगी हिदायत
परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षकों को डीएम ने निर्देश दिया कि वह सभी कमरों में लगे ब्लैक बोर्ड पर यह लिखवाएं की कदाचार करने पर छात्रों को परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. दोनों पालियों में कमरों की सफाई की जायेगी. डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा में टॉयलेट से लेकर अलमारी के पीछे भी जांच की जाये. इन जगहों पर चिट रखे जाते हैं. साथ ही बेंच में आयीं दरारों की भी जांच का निर्देश दिया.
जूता-मोजा पहन कर नहीं आयेंगे परीक्षार्थी
मुजफ्फरपुर. इंटर परीक्षा के लिए चार मॉडल केंद्र गुरुवार को बनाये गये हैं. इनमें एमडीडीएम, डीएवी बखरी, प्रभात तारा और एमएसकेवी स्कूल शामिल हैं. इन केंद्रों के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से 12 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किये गये. केंद्राधीक्षकों को कहा गया है कि अगर परीक्षा से 48 घंटे पहले ओएमआर और उत्तर पुस्तिका नहीं मिलती तो डीईओ को सूचित करें.
निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति एक दिन पहले किया जाये. डाटायुक्त उत्तर पुस्तिका का ही उपयोग किया जायेगा. परीक्षा से पहले रौल नंबर सीटिंग प्लान कर ली जाये. परीक्षा में छात्र जूता-मोजा में नहीं आयेंगे. गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी. 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक और 200 परीक्षार्थी पर आठ वीक्षक होंगे. महिला केंद्र पर हर हाल में महिला वीक्षक ही रहेंगे. सभी वीक्षक यह शपथ पत्र देंगे कि उन्होंने अपने ग्रुप की परीक्षार्थियों की जांच कर ली है, इनके पास चिट नहीं है.
परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले पहुंचना होगा. इस बार छात्रों को एक गोला सबजेक्ट कोड भरना है, प्रश्न पत्र 10 सेट एक टू जे में रहेगा. काॅपी व ओएमआर शीट एक साथ बांटा जायेगा. एक बेंच पर दो ही छात्र बैठेंगे. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त शिक्षक कर्मी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
16 गश्ती दल रखेगी नकलचियों पर नजर
इंटर परीक्षा के लिए 16 गश्ती दल बनाये गये हैं. जोनल दंडाधिकारी इनके साथ रहेंगे. सात उड़नदस्ता दल और सुपर जोनल की सात टीम भी परीक्षा की निगरानी करेगी. परीक्षा में मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, व्हाट्सएप्स, किताब, नोटबुक, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर सख्त पाबंदी होगी.
डीएम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों और गेस्ट हाउस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. परीक्षा के लिए पीआईआर में जिला नियंत्रण केंद्र बनाया गया है. नियंत्रण का फोन नंबर 2212377 और 2216275 है. विधि व्यवस्था के सामान्य प्रभार में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement