मुजफ्फरपुर : साइबर अपराधी ने फ्राॅड कर युवक के खाता से 82 हजार रुपये उड़ा दिये. इसकी जानकारी मैसेज आने के बाद युवक को हुई. इसके बाद उसने बैंक पहुंच खाते का स्टेटमेंट निकाला.
इसके बाद उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित अहियापुर थानाक्षेत्र के सिपाहपुर निवासी मो शमशाद अंसारी है. उसने को बताया कि 22 जनवरी को वह अपने एचडीएफसी के खाता से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर रहा था.
ट्रांसफर पेंडिंग होने पर उसने कस्टमर केयर को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. कुछ ही देर के बाद उसके मोबाइल पर फोन आया. खुद को कस्टमर केयर होने के बात बोला. इसके बाद मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करा कर उसे खाते से 82 हजार रुपये की गाजियाबाद के एक व्यक्ति के खाते पर ट्रांसफर कर लिया.