20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु का रिश्तेदार विक्की गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बलिका गृह कांड में सीबीआई ने शनिवार को सजिस्ता परवीन उर्फ मधु के रिश्तेदार विक्की को पताही इलाके से गिरफ्तार किया है. विक्की मधु का करीबी, राजदार और भांजा भी है. वह मधु को बालिका गृह में पहुंचाने और ले जाने के लिए आया करता था. फिलहाल विक्की को सीबीआई पूछताछ के लिए […]

मुजफ्फरपुर : बलिका गृह कांड में सीबीआई ने शनिवार को सजिस्ता परवीन उर्फ मधु के रिश्तेदार विक्की को पताही इलाके से गिरफ्तार किया है. विक्की मधु का करीबी, राजदार और भांजा भी है. वह मधु को बालिका गृह में पहुंचाने और ले जाने के लिए आया करता था. फिलहाल विक्की को सीबीआई पूछताछ के लिए मिठानपुरा स्थित कैंप कार्यालय ले गयी है. बताया जाता है कि विक्की को पॉस्को की विशेष अदालत में रविवार को पेश किया जायेगा. .

इधर, विक्की उर्फ मो. साहिल ने बताया कि वह मधुबनी के झंझारपुर के लगड़ा चौक का रहनेवाला है. वह सेवा संकल्प व विकास समिति के अधीन संचालित संस्था में काउंसलर के पद पर दरभंगा में काम करता था. वर्ष 2012 में ब्रजेश ठाकुर से पहली बार मिला था. इसके बाद उनके लिए काम करने लगा. विक्की ने बताया कि वह कभी बालिका गृह के अंदर नहीं गया. उस पर लग रहे आरोप बेबुनियाद हैं. बालिका गृह कांड में नाम आने के बाद वह जमात में चला गया था. वहां से लौटने के बाद उसका नाम बालिका गृह में आने की सूचना मिली. इसके बाद वह अपने वकील प्रियरंजन अन्नू से मिलने जा रहा था. इसी दौरान सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मालूम हो कि बालिका गृह मामले में किंगपिन ब्रजेश ठाकुर, मधु, विकास, रवि रौशन समेत अब तक 21 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं. विक्की की गिरफ्तारी 22वां है. हालांकि, गौरव उर्फ मोटू और संतोष को कोर्ट ने रिहा कर दिया है. इसके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें