मुजफ्फरपुर : बलिका गृह कांड में सीबीआई ने शनिवार को सजिस्ता परवीन उर्फ मधु के रिश्तेदार विक्की को पताही इलाके से गिरफ्तार किया है. विक्की मधु का करीबी, राजदार और भांजा भी है. वह मधु को बालिका गृह में पहुंचाने और ले जाने के लिए आया करता था. फिलहाल विक्की को सीबीआई पूछताछ के लिए मिठानपुरा स्थित कैंप कार्यालय ले गयी है. बताया जाता है कि विक्की को पॉस्को की विशेष अदालत में रविवार को पेश किया जायेगा. .
Muzaffarpur Shelter Home case: Accused Madhu’s relative Vicky has been arrested by the police in connection with the case.
Muzaffarpur Shelter Home case: Accused Madhu's relative Vicky has been arrested by the police in connection with the case.
— ANI (@ANI) January 12, 2019
इधर, विक्की उर्फ मो. साहिल ने बताया कि वह मधुबनी के झंझारपुर के लगड़ा चौक का रहनेवाला है. वह सेवा संकल्प व विकास समिति के अधीन संचालित संस्था में काउंसलर के पद पर दरभंगा में काम करता था. वर्ष 2012 में ब्रजेश ठाकुर से पहली बार मिला था. इसके बाद उनके लिए काम करने लगा. विक्की ने बताया कि वह कभी बालिका गृह के अंदर नहीं गया. उस पर लग रहे आरोप बेबुनियाद हैं. बालिका गृह कांड में नाम आने के बाद वह जमात में चला गया था. वहां से लौटने के बाद उसका नाम बालिका गृह में आने की सूचना मिली. इसके बाद वह अपने वकील प्रियरंजन अन्नू से मिलने जा रहा था. इसी दौरान सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मालूम हो कि बालिका गृह मामले में किंगपिन ब्रजेश ठाकुर, मधु, विकास, रवि रौशन समेत अब तक 21 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं. विक्की की गिरफ्तारी 22वां है. हालांकि, गौरव उर्फ मोटू और संतोष को कोर्ट ने रिहा कर दिया है. इसके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी.