20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : किसी भी मुद्दे को नकारने से पहले करें बहस

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को रामदयालु स्मृति भवन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सांसद अजय निषाद, पूर्व विधान परिषद डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य लोगाें ने सुना. इस मौके पर भाजपा नेता भगवान लाल सहनी, मनीष […]

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को रामदयालु स्मृति भवन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सांसद अजय निषाद, पूर्व विधान परिषद डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य लोगाें ने सुना. इस मौके पर भाजपा नेता भगवान लाल सहनी, मनीष कुमार, विष्णु कांत झा, अयोध्या प्रसाद, भगवान लाल महतो, दिनेश आजाद, भोपाल भारती, विवेक कुमार, वार्ड पार्षद हरिओम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

मुशहरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में मुशहरी, अहियापुर व बोचहां मंडलों के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. इसमें पीएम ने कहा कि मन की बात महत्वाकांक्षी भारत की बात है. भारत का मूल मंत्र समाज शक्ति है.

पीएम ने देशवासियों से आह्वान किया कि लोगों को किसी चीज को डिसमिस करने की बजाय पहले उस मुद्दे पर बहस करनी चाहिए. साथ ही लोगों से संविधान दिवस को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाने की बात कही. मौके पर विधायक बेबी कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, संजय सिंह, जिला महामंत्री अरविंद सिंह, राजेश रौशन, केशव चौबे, इंदिरा सिंह, अशोक झा, सत्येंद्र शर्मा, सुनील चौधरी, मनोज कुमार पिंटू, सतीश कुमार, राजेश साह, ओमकार पासवान,विनय पाठक, नवनीत सिंह, प्रभात कुमार, गुड्डू तिवारी, उमेश पांडेय आदि शामिल थे. वहीं, कार्यक्रम के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा नियमित करने की मांग की.

मीनापुर. भाजपा मंडल कार्यालय जानकी मार्केट, गंजबाजार में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने को कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम में भाजपा नेता अजय कुशवाहा ने कहा कि पीएम के नाम का डंका दुनिया में बज रहा है. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार, रंजीत तिवारी, राणा प्रताप सिंह, रणधीर प्रसाद, रमेश गुप्ता, करण वर्मा, ईश्वर गुप्ता, गणेश गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, अनर्जित यादव, मनुलाल सहनी, अरुण प्रसाद, शेखर सुमन, उदय कुमार, राजाबाबू, सत्यनारायण प्रसाद आदि मौजूद थे.

कुढ़नी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को गुदरी बाजार कुढ़नी में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. मौके पर विधायक केदार गुप्ता, मनोज दास, बिरजू सहनी, रंजन मिश्रा, नितेश सिंह, विनोद दास, राधे सिंह, शशि रंजन सिंह, मनोज साह, छोटू दास, देवनाथ साह, नवल सिंह, अशोक राय, नवीन ठाकुर, विनय पासवान व विभिषण पासवान थे.

मोतीपुर. ब्रह्मपुर कर्मण पंचायत भवन के पास पीएम के मन की बात लोगों ने सुनी. मौके पर त्यागी जी, अरुण सिंह, ब्रजकिशोर उपाध्याय, बसंत मिश्रा, संजीव शाही, विजय तिवारी, उपेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

कांटी. नगर पंचायत के नया चौक पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. इसमें दोनों मंडल से व सभी बूथों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें