Advertisement
मुजफ्फरपुर : 2020 में मुजफ्फरपुर से उड़ान भरेगा 60 सीटों वाला विमान, बनेगा रिंग रोड
मुजफ्फरपुर से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए जापान सरकार ने बढ़ाया हाथ मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से 2020 में विमान सेवा शुरू हो जायेगी. वैशाली में बौद्ध स्तूप होने के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. मुजफ्फरपुर से सीधे हवाई सेवा नहीं होने से उन्हें परेशानी […]
मुजफ्फरपुर से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए जापान सरकार ने बढ़ाया हाथ
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से 2020 में विमान सेवा शुरू हो जायेगी. वैशाली में बौद्ध स्तूप होने के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. मुजफ्फरपुर से सीधे हवाई सेवा नहीं होने से उन्हें परेशानी होती है.
इसको देखते हुए पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा की शुरुआत करने के लिए जापान सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने यह जानकारी दी. वे दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मंत्री ने कहा कि फिलहाल 35 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने पर भी 60 सीटेड विमान की उड़ान शुरू हो सकती है.
इसके लिए जो आवश्यक कागजी प्रक्रिया के साथ निर्माण कार्य करना है. डेढ़-दो साल में यह काम पूरा हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए चयनित एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) एरिया के अलावा शहर अंडर ग्राउंड केबुल बिछाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने करोड़ों की राशि देने की बात कही है. इसके लिए ऊर्जा विभाग के माध्यम से जल्द ही डीपीआर बनवा मंत्रालय को भेजा जायेगा.
मंत्री ने शहर के चारों ओर रिंग रोड बनने की भी बात कही है. छठ के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुजफ्फरपुर आने की हामी भरी है. उस दौरान शहर समेत उत्तर बिहार को कई बड़े तोहफा मिलेंगे.
गांधी आश्रम के रूप में विकसित होगा सिकंदरपुर का गांधी पुस्तकालय
सिकंदरपुर बूढ़ी गंडक नदी किनारे बने गांधी पुस्तकालय को स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत गांधी आश्रम के रूप में विकसित किया जायेगा. सिकंदरपुर झील व बूढ़ी गंडक से सटे इलाके होने के कारण वहां पर्यटकों के घूमने व गांधी दर्शन का एक अच्छा केंद्र रहेगा.
मंत्री ने स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के कार्यों की शुरुआत जल्द करने के साथ नदी के सीढ़ी घाट से लेकर आश्रम घाट तक 11 डेकोरेटिव घाट बनाने की बात कही है. जहां आने-जाने के लिए पक्की सड़क की व्यवस्था होगी. मंत्री ने जल संसाधन विभाग के माध्यम से फरदो नहर की उड़ाही अगले साल शुरू होने की बात कही.
आरसीडी के माध्यम से बननेवाली 19 सड़कों का जल्द होगा शिलान्यास
मंत्री ने कहा कि शहर में विकास की रफ्तार पहले की अपेक्षा काफी तेज हुई है. दिसंबर से पहले एक साथ कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास होगा.
पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) से शहर की 19 बड़ी सड़कों व नाले का निर्माण होना है. इसका एस्टिमेट बन गया था, लेकिन विभाग को फिर से स्मार्ट सिटी में बनने वाली सड़क के लायक उसका एस्टिमेट बनाने का निर्देश दिया गया है. ‘नमामि गंगे’ के तहत करीब दो सौ करोड़ रुपये से बूढ़ी गंडक नदी किनारे वाटर सीवर एंड ट्रीटमेंट प्लांट पर काम होगा. इसके लिए जितनी जगह की आवश्यकता थी, डीएम ने उपलब्ध करा दी है.
मुजफ्फरपुर में तैनात होंगे तीन अपर नगर आयुक्त
मंत्री ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के पास अब अधिकारी व इंजीनियरों की कमी नहीं रह गयी है. बीपीएससी से काफी संख्या में अधिकारी मिले हैं. विभागीय स्तर पर निर्णय लिया गया है कि राज्य के चारों स्मार्ट सिटी में तीन-तीन अपर नगर आयुक्त की तैनाती की जायेगी.
अगले महीने मुजफ्फरपुर नगर निगम को तीन अपर नगर आयुक्त मिलेंगे. इसके अलावा इंजीनियरों की तैनाती की जायेगी. इससे निगम के कार्यों में पारदर्शिता के साथ तेजी से विकास योजनाओं के काम होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement