Advertisement
फरार मधु पर 50 हजार इनाम घोषित, बालिकागृह कांड. लापता बच्चियों की तलाश में भोजपुर जायेगी सीबीआई
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में फरार मधु पर पचास हजार इनाम घोषित किया है. सीबीआई उसकी तलाश में दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क की है. सीबीआई को मधु के बारे में अहम जानकारी मिली है. मधु ही ब्रजेश ठाकुर की एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति का संचालन करती थी. उसकी तलाश में […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में फरार मधु पर पचास हजार इनाम घोषित किया है. सीबीआई उसकी तलाश में दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क की है. सीबीआई को मधु के बारे में अहम जानकारी मिली है. मधु ही ब्रजेश ठाकुर की एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति का संचालन करती थी.
उसकी तलाश में पुलिस और सीबीआई ने समस्त्ीपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था. कल्याण समिति के अध्यक्ष रहे दिलीप वर्मा की भी सीबीआइ तलाश कर रही है.उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया जा चुका है.
रोजी रानी, विजय और गुड्डू से टीम 14 दिनों से कर रही पूछताछ: इधर, बुधवार को सिकंदरपुर श्मशान घाट पर खुदाई के बाद सीबीआई लापता बच्चियों की तलाश में भोजपुर जायेगी. सीबीआई बालिका गृह से लापता बच्चियों का नाम व पता ली है. रोजी रानी से भी समाज कल्याण विभाग के एक पूर्व निदेशक के बारे में कई सवाल पूछे गये हैं.
उस अधिकारी के कार्यकाल में ही सेवा संकल्प को कई बार विस्तार मिला था. सीबीआई रोजी रानी, विजय और गुड्डू से लगातार चौदह दिनों से पूछताछ कर रही है. तीनों से एनजीओ और ब्रजेश से जुड़ी कई जानकारियों सीबीआई को दी है.
आज ब्रजेश ठाकुर की पेशी
जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर समेत सभी आरोपितों की पेशी गुरुवार को पेशी होगी.सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेशी होने की उम्मीद है. बता दें कि ब्रजेश ठाकुर समेत दस लोग जेल में बंद है.
ब्रजेश ने अपने बचाव की आस छोड़ी
सीबीआई का धीरे धीरे शिकंजा कसता देख जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर ने अपने बचाव की आस अब छोड़ दी है. उसने इसी कांड मेें जेल मेें बंद दूसरे लोगों को पत्र लिख कर बताया है कि मुझे अब सजा मिलना तय है. कहीं से भी मुझे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पांच दिन पूर्व सीबीआई की एक टीम जेल में बंद लोगों से पूछताछ करने गयी थी तो इस बात का खुलासा हुआ था. ब्रजेश के अलावा सभी से सीबीआई ने अलग अलग पूछताछ की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement