Advertisement
सिवाईपट्टी में जमीन जोतने को लेकर विवाद, गोलीबारी
मुजफ्फरपुर/मीनापुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में जमीन जोतने के विवाद में रविवार की दोपहर जमकर गोलीबारी हुई. गोलीबारी में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी को गोली का छर्रा लगा है. गंभीर हालत में घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों की हालत ठीक है. इलाज चल रहा […]
मुजफ्फरपुर/मीनापुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में जमीन जोतने के विवाद में रविवार की दोपहर जमकर गोलीबारी हुई. गोलीबारी में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी को गोली का छर्रा लगा है. गंभीर हालत में घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों की हालत ठीक है. इलाज चल रहा है.
इस बाबत सकलदेव राय ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसके पास आठ कट्ठा पैतृक जमीन है. उसमें से दो कट्ठा जमीन शंभू सहनी को केवाला किया था. रविवार की सुबह करीब 11 बजे जमीन जाेतन गये थे. इसी दौरान रामशृंगार ठाकुर, मिंटू सिंह, मनोज सिंह, रामाशंकर सिंह, पंकज सिंह, राहुल सिंह, राधामाेहन सिंह, अशोक सिंह, सुबोध कुमार, सुनील कुमार सहित अज्ञात लोग लाठी-डंडे से लैस होकर उसकी जमीन पर आ गये. सभी जमीन जाेतने से मना करने लगे.
विरोध करने पर मारपीट करते हुए गोलीबारी करने लगे. इसमें शंभू सहनी, भविक्षण सहनी, इकबाली सहनी, शिव कुमार राय व प्रमोद सहनी को गोली लगने से जख्मी हो गये. गोलीबारी की आवाज सुन गांव के लोग जुट गये. इसके बाद सभी आरोपित फरार हो गये. इधर, दूसरे पक्ष के मनोज सिंह ने बताया कि सभी जख्मी सहित सौ लोग उसकी जमीन जाेतने के बाद जश्न मना रहे थे.
इसी दौरान आपस में गाेलीबारी की. इसमें सभी लोग जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. इसके बाद अस्पताल आये. यहां सभी घायलों से घटना की पूरी जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement