Advertisement
बंद रखीं दुकानें, 40 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के बाद सोमवार को शहर के कई प्रमुख बाजार बंद रहे. माेतीझील बाजार के दुकानदारों ने बिना किसी दबाव के अपनी दुकानें बंद रखीं. यहां छोटे-बड़े दुकानों के ताले नहीं खुले. कल्याणी चौक पर 12 बजे तक दुकानें खुली थीं, लेकिन हत्या से आक्रोशित लोगों ने चौक […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के बाद सोमवार को शहर के कई प्रमुख बाजार बंद रहे. माेतीझील बाजार के दुकानदारों ने बिना किसी दबाव के अपनी दुकानें बंद रखीं. यहां छोटे-बड़े दुकानों के ताले नहीं खुले. कल्याणी चौक पर 12 बजे तक दुकानें खुली थीं, लेकिन हत्या से आक्रोशित लोगों ने चौक जाम कर दुकानें बंद करा दीं.
यहां करीब दो घंटे तक सड़क जाम किया गया. बाद में पुलिस की पहल पर जाम हटा. सर्राफा बाजार के कुछ दुकानदारों ने मोतीझील व कलमबाग चौक में दुकानें बंद होने की सूचना मिलते ही अपनी दुकानों के शटर आधा गिरा दिये. हालांकि, इससे बाजार प्रभावित नहीं हुआ. बाजार के सूत्रों की मानें, तो बंद के मिला-जुला असर होने के कारण करीब 30-40 करोड़ का बाजार प्रभावित रहा.
मोतीझील में कपड़े की दुकानें व कलमबाग चौक से लेकर छाता चौक तक गाड़ियों के शोरूम बंद होने के कारण कारोबार पर असर दिखा. शहर के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में बंद का असर नहीं दिखा. शहर के कंपनीबाग, टावर चौक व जूरन छपरा में आवागमन सामान्य रहा.
हालांकि दुकानदार बंद को लेकर मानसिक रूप से तैयार थे. सूतापट्टी के दुकानदार संदीप केडिया ने कहा कि शहर में इस तरह की घटना से लोगों में काफी गुस्सा है. प्रशासन अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करे और शहर को आपराधिक घटनाओं से बचाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement