Advertisement
मुकेश पाठक के वकील ने कोर्ट से मांगा प्रोडक्शन वारंट
मुजफ्फरपुर : भागलपुर जेल में बंद शातिर अपराधी मुकेश पाठक के प्रोडक्शन वारंट के लिए उसके अधिवक्ता प्रेम रंजन चौहान ने एसडीजेएम पश्चिमी शबा आलम के कोर्ट में शनिवार को आवेदन दिया है. अधिवक्ता ने मुकेश को भागलपुर जेल से बुलाने का आग्रह कोर्ट से किया है. कोर्ट ने आवेदन पर कोई आदेश नहीं दिया […]
मुजफ्फरपुर : भागलपुर जेल में बंद शातिर अपराधी मुकेश पाठक के प्रोडक्शन वारंट के लिए उसके अधिवक्ता प्रेम रंजन चौहान ने एसडीजेएम पश्चिमी शबा आलम के कोर्ट में शनिवार को आवेदन दिया है. अधिवक्ता ने मुकेश को भागलपुर जेल से बुलाने का आग्रह कोर्ट से किया है. कोर्ट ने आवेदन पर कोई आदेश नहीं दिया है.
आरोपित मोतिहारी के मेहसी थाने के मरुआबाद निवासी मुकेश पाठक सीतामढ़ी एडीजे-1 के कोर्ट में चल रहे मामले में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे सुरक्षा कारणों से भागलपुर केंद्रीय कारा में स्थानांतरित कर दिया गया. अधिवक्ता ने आवेदन देकर बताया है कि मुकेश पाठक मोतीपुर थाना कांड संख्या-2009/2015 में आरोपित है.
आर्म्स एक्ट का है मामला
तत्कालीन मोतीपुर थानेदार अमित कुमार के बयान पर मोतिहारी मेहसी के मनटुन कुमार उर्फ घंटी राय व मुकेश पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. एफआईआर में बताया गया कि चार अगस्त 2015 को जांच के दौरान मेहसी की ओर से आ रहे दो बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगे. पीछे बैठा मंटुन कुमार पकड़ा गया.
उसके पास से एक पिस्टल व गोली बरामद हुई. पूछताछ में बाइक लेकर भागने वाले की पहचान मुकेश पाठक के रूप में की गयी थी. सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के दौरान पिछले महीने मारे गये कुख्यात संतोष झा के कभी नजदीकी रहे मुकेश पाठक की कुछ साल पहले ही अदावत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement