मुजफ्फरपुर : मरीजों को इलाज के लिए अब जांच रिपोर्ट की फाइल लेकर अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. एक बार पुर्जा कटाने के बाद मरीजों को अब दूसरी बार पुर्जा नहीं कटाना पड़ेगा. इसके लिए अस्पतालों को पूरी तरह डिजिटल बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. सरकारी अस्पतालों में हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम की मदद से अब सभी काम ऑनलाइन होंगे. इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा. इसके लिए सदर अस्पताल व पीएचसी में क्या-क्या सुविधा है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय ने अस्पताल प्रबंधक से मांगी है. अस्पताल में मरीजों की हर दिन की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज हो रही है, दवा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब डिजिटल होंगे जिले के सरकारी अस्पताल
मुजफ्फरपुर : मरीजों को इलाज के लिए अब जांच रिपोर्ट की फाइल लेकर अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. एक बार पुर्जा कटाने के बाद मरीजों को अब दूसरी बार पुर्जा नहीं कटाना पड़ेगा. इसके लिए अस्पतालों को पूरी तरह डिजिटल बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. सरकारी अस्पतालों में हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम की […]
अब ऐसे होगा इलाज : एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद मरीज किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकता हैं. उन्हें वहां दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. वार्ड में कितने बेड फुल हैं और कितने खाली, इसकी भी ऑनलाइन जानकारी मिलेगी. लेबर रूम में रोज होनेवाली डिलेवरी के आंकड़े को भी ऑनलाइन किये जायेंगे. मरीजों की रिपोर्ट डॉक्टर अपने चैंबर में बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे. डॉक्टरों को पता चलेगा कि रोज कितने मरीज आ रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद एक प्रेगनेंट लेडी की गिनती एक ही बार होगी, अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement