Advertisement
सूमो की हुई पहचान, दो संदिग्धों से हो रही पूछताछ
मुजफ्फरपुर : कांटी के टरमा सरमसपुर स्थित डॉ रणधीर के घर हुई डकैती मामले में सरगना को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. उसकी सूमो गाड़ी की भी पुलिस को जानकारी मिल गयी है.डकैती कांड में उक्त सुमो गाड़ी के शामिल होने की बात सामने आयी है. रामदयालु में डॉक्टर के घर से लूटी गयी […]
मुजफ्फरपुर : कांटी के टरमा सरमसपुर स्थित डॉ रणधीर के घर हुई डकैती मामले में सरगना को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. उसकी सूमो गाड़ी की भी पुलिस को जानकारी मिल गयी है.डकैती कांड में उक्त सुमो गाड़ी के शामिल होने की बात सामने आयी है. रामदयालु में डॉक्टर के घर से लूटी गयी गाड़ी को छोड़ने के दौरान भी सरगना की सूमो गाड़ी शामिल थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने डकैतों के सरगना की गाड़ी की पहचान कर ली है.
दो संदिग्ध हिरासत में
डाकाकांड के उद्भेदन में लगी पुलिस की तीन टीम सरगना और उसकी गाड़ी को बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस क्रम में रक्सौल व मोतिहारी में छापेमारी की गयी है. बताया जाता है कि डाकाकांड को अंजाम देने के बाद सरगना इस घटना में शामिल अपराधियों के साथ मोतिहारी होते हुए रक्सौल गया था. वहां कुछ लोगों के पास उसके ठहरने की जानकारी भी पुलिस को मिल गयी है. पुलिस सरगना के उन ठिकानों पर छापेमारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मोतिहारी के एक थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर छापेमारी की बात भी सामने आयी है.
देवरिया में भी पुलिस की दबिश
मोतिहारी व रक्सौल से पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये युवकों ने यूपी के देवरिया में सरगना का ठिकाना होने की बात कबूली है. इसके बाद पुलिस की एक टीम लगातार देवरिया पुलिस के संपर्क में है. देवरिया पुलिस के इशारे के बाद पुलिस टीम वहां भी छापेमारी करेगी. इसके अलावा पुलिस टीम पटना के दीघा और सारण जिले के कई थानाक्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.
स्थानीय अपराधियों पर भी निगाह
डाकाकांड को अंजाम देने से पहले डकैतों ने डॉ रणधीर के घर की रेकी की थी. इसमें स्थानीय अपराधी भी शामिल थे. वारदात को अंजाम देने के बाद डकैतों को यहां से निकालने में स्थानीय अपराधियों की भूमिका सामने आयी है. पुलिस उन अपराधियों की गतिविधि पर निगाह रख रही है. पुलिस जांच में सामने आये स्थानीय अपराधियों के शहर छोड़ने की बात बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement