10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 जगहों पर ठहरेंगे 50 हजार कांवरिये, सरकारी योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार

मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले में बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में जल चढ़ाने के लिए आनेवाले कांवरियों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. 50 हजार कांवरियों के ठहरने के लिए 23 स्थान तय किये गये हैं. शहर के प्रमुख धर्मशाला, विवाह भवन व शिक्षण संस्थानों में ठहरने […]

मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले में बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में जल चढ़ाने के लिए आनेवाले कांवरियों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. 50 हजार कांवरियों के ठहरने के लिए 23 स्थान तय किये गये हैं. शहर के प्रमुख धर्मशाला, विवाह भवन व शिक्षण संस्थानों में ठहरने की व्यवस्था होगी. इन सभी स्थानों पर पेयजल, शौचालय, स्नानागार, रोशनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है. प्रतिष्ठित कलाकार भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए बड़े टीवी स्क्रीन भी लगाये जायेंगे, जिससे सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
तुर्की व रामदयालु के बीच टेंट सिटी बनायी जायेगी
इस बार श्रावणी मेले में बाबा गरीबनाथ के दरबार में आनेवाले कांवरियों के ठहरने के लिए 22 जगहों के अतिरिक्त टेंट सिटी का निर्माण किया जायेगा. टेंट सिटी तुर्की से लेकर रामदयालु नगर के बीच में होंगे. इसमें शुद्ध पेयजल के साथ लाइटिंग, शौचालय व स्नान की समुचित व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रत्येक ठहराव स्थल पर टीवी लगेगा तथा स्थानीय कलाकारों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
अस्थायी शौचालय के लिए मांगे 36.51 लाख
श्रावणी मेले में अस्थायी शौचालय, स्नानागार व पेयजल के व्यवस्था के लिए पीएचइडी ने 36.51 लाख राशि मांगी है. कार्यपालक अभियंता विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव को पत्र लिख राशि आवंटन करने का अनुरोध किया है. विभाग ने बाढ़ के दौरान पेयजल एवं शौचालय के करीब 60 लाख राशि की मांग की है. इस राशि से 200 चापाकल, 380 अस्थायी शौचालय, 100 अस्थायी स्नानागार, 800 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर व 5000 हजार हैलोजन टेबलेट की व्यवस्था की जायेगी.
एलइडी लाइट से जगमग होगा कांवरिया पथ
मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ एलइडी लाइट से जगमग करेगी. आमगोला ब्रिज के साथ मोतीझील, व जूरन छपरा ब्रिज पर भी एलइडी लाइट लगाये जायेंगे. इसके अलावा जितने भी हाइमास्ट लाइट शहर में लगी है. उन सभी को ठीक किया जायेगा. बुधवार को मेयर सुरेश कुमार व उप मेयर मानमर्दन शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान नगर आयुक्त ने यह निर्देश एलइडी लाइट लगाने वाली इएसएल कंपनी के अधिकारियों को दी. मीटिंग के दौरान एस्सेल विद्युत वितरण व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के भी अधिकारी मौजूद थे. एस्सेल व एनबीपीडीसीएल को श्रावणी मेला के दौरान निर्बांध आपूर्ति का निर्देश दिया गया.
श्रावणी मेला को लेकर पीएसएस में मेंटेनेंस का काम शुरू
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के दौरान गरीबस्थान मंदिर के आसपास व कांवरिया पथ में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एस्सेल की टीम ने बुधवार से काम शुरू कर दिया. इसको लेकर पहले चरण में सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में जंगल की सफाई का काम शुरू हो गया है. पीएसएस में निकलने वाले फीडर में एबी स्विच सहित अन्य तकनीकी काम को दुरुस्त करने में टीम जुट गयी. इसी पीएसएस से गरीबस्थान मंदिर व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है.
साथ ही कांवरिया पथ में चंदवारा, मिस्कॉट, नयाटोला, भिखनपुरा पीएसएस से बिजली आपूर्ति की जाती है. इसके मेंटेनेंस का काम पूरा किया जायेगा. अभी कांवरिया पथ में करीब आधा दर्जन पोल जर्जर हालात में हैं, यह पोल डीएन हाइस्कूल, दीपक सिनेमा रोड, प्रभात सिनेमा मोड़ के पास हैं. इसे दुरुस्त किये जाने की जरूरत है. वहीं, कुछ जगहों पर ट्रांसफॉर्मर सड़क से महज पांच फिट की ऊंचाई पर हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की जरूरत है.
इस पथ में कई जगह बिजली के पोल पर तारों का जाल है, जिसे ठीक करना होगा. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है. कांवरिया पथ में जिन पीएसएस से बिजली आपूर्ति होती है उसे दुरुस्त किया जा रहा है.
इसके बाद बिजली के पोल, तार टाइट करने का काम होगा. पोल में पन्नी लपेटने का काम मेला शुरू होने से चार दिन पहले पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें