23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफएसएल भेजा जायेगा जेल से जब्त किया गांजा

ड‍्यूटी पर तैनात कारा के कर्मियों से होगी पूछताछ मुजफ्फरपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापेमारी के दौरान वार्ड से मोबाइल, सिम कार्ड, गांजा समेत अन्य प्रतिबंधित सामान बरामदगी मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बुधवार को केस के आइओ दारोगा एसडी राम जब्त गांजा की जांच के लिए […]

ड‍्यूटी पर तैनात कारा के कर्मियों से होगी पूछताछ

मुजफ्फरपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापेमारी के दौरान वार्ड से मोबाइल, सिम कार्ड, गांजा समेत अन्य प्रतिबंधित सामान बरामदगी मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बुधवार को केस के आइओ दारोगा एसडी राम जब्त गांजा की जांच के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद इसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. इसके अलावा बंदियों के पास से मिले मोबाइल, सिम कार्ड, पेन ड्राइव समेत अन्य सामान की भी जांच में पुलिस जुटी है. बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल नंबरों की पहचान की जा रही है. किन-किन लोगों से उक्त नंबर पर बातचीत होती थी,इसके सत्यापन में पुलिस जुट गयी है.
पूर्व के मामलों की होगी समीक्षा :
इसके पूर्व भी केंद्रीय कारा से मोबाइल, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी हुई थी. उक्त सभी मामलों को लेकर कारा अधीक्षक मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं. वरीय अधिकारियों ने नगर डीएसपी मुकुल प्रसाद रंजन को पूर्व के सभी मामलों की समीक्षा कर आइओ को आवश्यक निर्देश देने को कहा है. डीएसपी ने आइओ को पूर्व के सभी केस के फाइलों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
गौरतलब हो कि सोमवार की अहले सुबह हुई छापेमारी में जेल के टी सेल समेत विभिन्न वार्डों से प्रतिबंधित सामान मिले थे. मामले में आठ बंदियों के विरुद्ध जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस आरोपित बंदियों को रिमांड पर लेकर जेल के अंदर सामान पहुंचानेवाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी हासिल करेगी.
अब तक की जांच के बाद पुलिस का भी यह मानना है कि जेल के कर्मी के बिना मिलीभगत से किसी तरह का प्रतिबंधित सामान अंदर नहीं जा सकता है. पुलिस ठोस साक्ष्य संकलन कर उन सभी कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करेगी. इस मामले में जेल कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें