8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक किराया लेने पर करें कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : यात्रियों के लिए निर्धारित किराये से अधिक पैसे लेने और परमिट के नियमों के उल्लंघन को लेकर संबंधित वाहन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करने व उससे संबंधित रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश परिवहन विभाग के सचिव का है. इस मामले में विभाग को अबतक कोई रिपोर्ट नहीं दिये जाने पर सचिव […]

मुजफ्फरपुर : यात्रियों के लिए निर्धारित किराये से अधिक पैसे लेने और परमिट के नियमों के उल्लंघन को लेकर संबंधित वाहन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करने व उससे संबंधित रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश परिवहन विभाग के सचिव का है. इस मामले में विभाग को अबतक कोई रिपोर्ट नहीं दिये जाने पर सचिव ने नाराजगी जतायी है.
उन्होंने कहा है कि कार्रवाई रिपोर्ट विभाग को नहीं भेजना दर्शाता है कि विभाग के निर्देश का स्थानीय पदाधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं. सचिव ने एक बार फिर से सूबे के सभी आरटीए सचिव, डीटीओ, एमवीआइ, इंफोरसमेंट ऑफिसर को निर्देश दिया है कि परमिट के नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट से विभाग को अवगत कराएं. जो वाहन बार-बार परमिट नियम का उल्लंघन करते हैं, उनके परमिट को रद्द करने की कार्रवाई करें. इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए.
दिल्ली व यूपी में बसों के अवैध परिचालन पर लगाएं रोक
मुजफ्फरपुर. विभागीय सचिव ने बिहार से दिल्ली व उत्तर प्रदेश में बिना परमिट बसों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए सभी आरटीए सचिव, डीटीओ, एमवीआइ, इंफोरसमेंट ऑफिसर को निर्देश दिया है. इसमें कहा है कि इस मामले में पहले भी निर्देश दिया गया था, लेकिन अबतक कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग को नहीं सौंपी गयी है. इस मामले में शीघ्र कार्रवाई से विभाग को अवगत कराएं. मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड से प्रतिदिन 40 से 50 बसें टूरिस्ट परमिट के नाम पर दिल्ली आ-जा रही हैं. दुर्घटना के बाद एक सप्ताह जांच हुई, फिर जांच ठंडे बस्ते में चली गयी. परिवहन विभाग कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें