मुजफ्फरपुर : चार दिनों से बदला मौसम का मिजाज शुक्रवार से फिर पटरी पर आ जायेगा. गुरुवार तक उत्तर बिहार में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग पूसा के अनुसार आसमान से बादल छंट जायेंगे. धूप होने से मौसम में तल्खी आयेगी.
अगले पांच दिनों के अधिकतम तापमान 32 से 36 8 न्यूनतम 21 – 24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान 10 – 15 किलोमीटर के रफ्तार में पूरबा हवा चलेगी.