मुजफ्फरपुर : जिले के दो हार्डकोर नक्सली अनिल राम उर्फ सुमित उर्फ राजू राम व मुहब्बतपुर निवासी सुधीर भगत पर 50- 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय ने मंजूरी दी है. घोषित इनाम की वैधता दो साल तक प्रभावी रहेगी. घोषणा के बाद मुख्यालय ने गृह विभाग के प्रधान सचिव, अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक अभियान, सूबे के सभी प्रक्षेत्र के आइजी व डीआइजी , सूचना जनसंपर्क विभाग व मुजफ्फरपुर के एसएसपी को एक पत्र भेज दोनों फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए मुहिम चलाने का निर्देश दिया है.
Advertisement
हार्डकोर नक्सली सुमित व सुधीर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित
मुजफ्फरपुर : जिले के दो हार्डकोर नक्सली अनिल राम उर्फ सुमित उर्फ राजू राम व मुहब्बतपुर निवासी सुधीर भगत पर 50- 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय ने मंजूरी दी है. घोषित इनाम की वैधता दो साल तक प्रभावी रहेगी. घोषणा के बाद मुख्यालय […]
दोनों के खिलाफ दर्ज है दर्जनों मामले
देवरिया थाने के लखनौरी निवासी अनिल राम उर्फ सुमित जी उर्फ राजू राम के खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में 19 मामले दर्ज हैं. वहीं, सुधीर भगत पर जिले में 13 मामले दर्ज हैं. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस व एसएसबी की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर
हार्डकोर नक्सली सुमित
रही थी. लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है.
लैंडमाइंस लगाने का एक्सपर्ट है सुमित जी
अनिल राम उर्फ सुमित जी लैंडमाइंस लगाने का एक्सपर्ट है. 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान उसने आरडी 70 पुल पर माइंस लगा कर विस्फोट कर दिया था. जिसमें मजिस्ट्रेट समेत पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी. पूर्वी चंपारण व सारण जिले में भी वह कई नक्सली घटना को अंजाम दे चुका है. अमीन सहनी, लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर, मुनचुन साह उर्फ रौशन जी की गिरफ्तारी के बाद रामबाबू राम उर्फ राजन ने उसे पश्चिमी इलाके की कमान सौंपी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने कई बार प्रयास भी किया था.
एसएसपी की अनुशंसा पर मुख्यालय ने दी मंजूरी
मुख्यालय ने सूबे के सभी थानों में भेजी दोनों की सूची
दो साल तक रहेगी घोषित पुरस्कार की वैधता
सीतामढ़ी में वैन-टेंपो में टक्कर, युवक की मौत
परवाहा-कुम्मा पथ पर हुई दुर्घटना
बाल-बाल बचे पत्नी व तीनों पुत्र
गुस्साये ग्रामीणों ने परवाहा चौक पर किया रोड जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement