Advertisement
युवती को अगवा कर दुष्कर्म, नदी में फेंका
अहियापुर के शेखपुर ढाब की घटना मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के शेखपुर ढाब में युवती को अगवा कर दुष्कर्म किया गया. रातभर युवती को बंधक बना कर रखा गया. सुबह में युवक उसे अपने साथ बहन के घर ले गया. विरोध होने पर उसे नदी में फेंक दिया. कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती […]
अहियापुर के शेखपुर ढाब की घटना
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के शेखपुर ढाब में युवती को अगवा कर दुष्कर्म किया गया. रातभर युवती को बंधक बना कर रखा गया. सुबह में युवक उसे अपने साथ बहन के घर ले गया. विरोध होने पर उसे नदी में फेंक दिया. कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती को बचाया गया. इसके बाद बेहोशी के हालत में उसे एसकेएमसीएच के गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया. अहियापुर पुलिस को युवती ने बयान में रामकुमार सहनी पर आरोप लगाया है.
रातभर ढूंढ़ते रहे परिजन :
बताया गया कि सरकारी जमीन पर युवती की मौसी ने भी घर बनाया है. करीब रात नौ बजे मौसी के घर से कुछ सामान लेने गयी थी.
इसी दौरान आरोपित युवक ने मुंह बंद कर उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद मां-पिता की हत्या कर देने की धमकी देते हुए उसे एक घर में ले गया. वहां उसके साथ फिर दुष्कर्म कर बंधक बना कर रखा. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह रिक्शा चला कर जीवन-यापन करते हैं. आर्थिक तंगी के कारण पांच वर्ष पूर्व पुत्री की पढ़ाई बंद करा दी थी. इसके बाद से पुत्री घर के काम में मां का हाथ बंटाती थी. झपसी टोला से हटने के बाद 15 दिन पूर्व शेखपुर ढाब में सरकारी जमीन पर घर बनाया था.
रात नौ बजे मौसी के घर गयी थी. वापस नहीं आने पर रातभर उसकी खोजबीन की, पर वह नहीं मिली. सुबह में कुछ लोगों ने नदी में एक युवती के फेंके जाने की सूचना दी. जब वे वहां पहुंचे, तो देखा कि वह बेहोश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement