मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में महिला डाॅक्टर के नहीं रहने पर बुधवार को मड़वन पीएचसी से प्रसव के बाद इलाज के लिए आयी मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. विनय रजक की पत्नी राजकुमारी ने बुधवार को मड़वन पीएचसी में एक नवजात को जन्म दिया. प्रसव होने के बाद पीएचसी से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मरीज अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंची.
लेकिन, वहां महिला डाॅक्टर के नहीं रहने से काफी देर तक इलाज नहीं हो सका. मरीज की बहन ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक भटकती रही. थक-हार कर उसने सिविल सर्जन को फोन कर इलाज कराने की गुहार लगायी. सिविल सर्जन ने कुछ देर में डाॅक्टर को भेजने का आश्वासन दिया. दो घंटे इंतजार बाद भी जब कोई डाॅक्टर नहीं आयी, तो परिजनों ने दोबारा सिविल सर्जन को फोन लगाकर इलाज कराने का अनुरोध किया.