कच्ची-पक्की चौक स्थित मिल्क पार्लर से 1.17 लाख लूट मामला
Advertisement
गिरोह से सांठगांठ रखनेवाले दो शातिरों को पुलिस ने उठाया
कच्ची-पक्की चौक स्थित मिल्क पार्लर से 1.17 लाख लूट मामला थाना हाजत से चोरी का आरोपित फरार मोतीपुर : थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव के दो घरों में शुक्रवार की रात चोरी के आरोप में गिरफ्तार शातिर पंकज सोमवार की रात पुलिस के चकमा देकर हथकड़ी सरकाकर हिरासत से फरार हो गया. जिस समय […]
थाना हाजत से चोरी का आरोपित फरार
मोतीपुर : थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव के दो घरों में शुक्रवार की रात चोरी के आरोप में गिरफ्तार शातिर पंकज सोमवार की रात पुलिस के चकमा देकर हथकड़ी सरकाकर हिरासत से फरार हो गया. जिस समय वह फरार हुआ, उस समय चौकीदार राजेंद्र पासवान उसे शौच के लिए शौचालय में लेकर गया था. पुलिस हिरासत से शातिर चोर के फरार होने से पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गयी. पुलिसकर्मी फरार पंकज को पकड़ने के लिए इधर-उधर दौड़े, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ सका. इस मामले में थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
साथ ही ड्यूटी पर तैनात चौकीदार राजेंद्र पासवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को रिपोर्ट किया है. जानकारी हो कि शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के दरिया छपरा निवासी रघुनाथ ठाकुर व हरिलाल बैठा के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में रघुनाथ ठाकुर के यहां से एलइडी टीवी, मोबाइल, पांच हजार नकदी व हरिलाल बैठा के घर से सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल की चोरी हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीणों ने पंकज को पकड़कर रविवार की शाम मोतीपुर पुलिस को सौंप दिया. पंकज दरिया छपरा गांव का ही रहनेवाला है. पंकज को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान चोरी गये कुछ सामान भी बरामद हुए. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात पंकज थाना के हाजत में बंद था. थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी एस ड्राइव के तहत छापेमारी कर रहे थे. देर रात पंकज को शौच लगा. शौच के लिए चौकीदार ने उसे हथकड़ी लगाकर शौचालय में ले गया. इसी दौरान पंकज ने अपने हाथ से हथकड़ी सरका ली और मौके से फरार हो गया. हालांकि चौकीदार ने शोर मचाकर उसका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वह भागने में कामयाब रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement