Advertisement
तीन की गयी जान, दस भर्ती
मुजफ्फरपुर : तापमान गिरने के साथ ही ठंड जनित रोग का प्रकोप जारी है. रविवार को एसकेएमसीएच में कोल्ड डायरिया से कांटी के रामचंद्र साह की पुत्री रून्नी कुमारी की मौत हो गयी. हर्ट अटैक से पूर्वी चम्पारण के राजेपुर निवासी कुसूम देवी की मौत हो गयी. रविवार को सात बच्चे सहित दस मरीज को […]
मुजफ्फरपुर : तापमान गिरने के साथ ही ठंड जनित रोग का प्रकोप जारी है. रविवार को एसकेएमसीएच में कोल्ड डायरिया से कांटी के रामचंद्र साह की पुत्री रून्नी कुमारी की मौत हो गयी. हर्ट अटैक से पूर्वी चम्पारण के राजेपुर निवासी कुसूम देवी की मौत हो गयी.
रविवार को सात बच्चे सहित दस मरीज को ठंड लगने के कारण भर्ती कराया गया. वहीं केजरीवाल में समस्तीपुर के कल्याणपुर निवासी परवेज आलम के पुत्र(नवजात) ने दम तोड़ दिया.
डॉक्टर बताते हैं कि तापमान गिरने के कारण बैक्टीरिया जनित बीमारियां हो रही है. बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिसके कारण वे जल्दी बीमार होते है. ज्यादातर माताओं को लगता है कि बच्चों को सबसे ज्यादा ठंड छाती में लगती है, इसलिए वे बच्चों को ढेर सारे कपड़े पहनाकर रखती है, जबकि ठंड के मौसम में पैर और सिर को भी ढंककर रखना भी बेहद जरूरी होता है.
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि मेडिसिन व शिशु रोग विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. भर्ती होने वाले मरीज को दो से अधिक कंबल देने के लिए नर्स को आदेश जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement