मुजफ्फरपुर : नथुनी भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैरिया की जमीन पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने कब्जे की कोशिश की. इसको लेकर वहां हंगामा हो गया. सुबह में मजदूरों ने जंगल-झाड़ की सफाई के साथ ही चहारदीवारी के लिये जमीन की खुदाई शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक पहुंचकर विरोध करने लगे.
इसको लेकर दोनों तरफ से नोकझोंक भी हुई. प्राचार्य कृष्ण मुरारी मिश्र ने अहियापुर थाना के साथ ही डीइओ व एसडीओ पश्चिमी को घटना के संबंध में अवगत करा दिया. कुछ देर बाद पुलिस ने पहुंचकर काम बंद करा दिया.
हालांकि पुलिस के लौटते ही मजदूरों ने जंगल की सफाई शुरू कर दी. स्कूल की करीब छह कठ्ठा जमीन पर कब्जे का प्रयास काफी दिनों से चल रहा है. एसडीओ पश्चिमी के कोर्ट से इस मामले में स्कूल के पक्ष में फैसला भी आ चुका है. इसके बाद भी अलग-अलग लोग दावेदार के रूप में सामने आते रहे हैं.
शुक्रवार को जो लोग कब्जा करने आये थे, उनका कहना था कि किसी किरण झा की जमीन है. उनके साथ एग्रीमेंट कराने के बाद ही बाउंड्री खड़ी करने आये हैं. शिक्षकों के दबाव के कारण काम शुरू नहीं हो सका. स्कूल प्रबंधन को पहले से ही विवाद की आशंका थी. गुरुवार को सीओ कांटी ने जमीन की मापी कराकर खूंटा गड़वा दिया था.
इसके बाद प्राचार्य ने डीएम से शिकायत करते हुए हस्तक्षेप की गुहार की थी. हालांकि, प्रशासन की ओर से पहले से कोई तैयारी नहीं थी. विवाद की सूचना पर अहियापुर पुलिस पहुंची जरूर, लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिसकर्मी वापस लौट गये. बार- बार हो रहे कब्जे के प्रयास से शिक्षक व कर्मचारी सहमे हुए हैं.