हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स मिनिस्ट्री के सचिव संजय शर्मा ने इस संबंध में जारी पत्र में बताया है कि प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को स्मार्ट सिटी के तहत चयनित शहरों में हो रहे कार्य की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से होगी.
इस समीक्षा में प्रथम दो फेज में चयनित शहरों के अधिकारी शहर में हो रहे कार्य प्रगति की फोटो व वीडियो बैठक से तीन दिनों पूर्व वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. जिसमें स्मार्ट रोड, सोलर रुफटॉप, वाटर सप्लाई, ड्रेनेज आदि कार्य कहां तक हुआ है,यह बताना होगा. साथ ही इस बैठक में तीसरे चरण में चयनित शहर के नगर आयुक्त, सीइओ, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव, स्टेट मिशन डायरेक्टर भी भाग लेंगे.