मुजफ्फरपुर: अपराधियों की जुटे होने की सूचना पर शुक्रवार की रात रेड लाइट एरिया में नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. डेढ़ घंटे तक पुलिस टीम पूरे एरिया में सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान ही चमड़ा गोदाम मोहल्ले से बिना नंबर की दो बाइक को जब्त किया गया है.
काले रंग की बिना नंबर की पल्सर व अन्य बाइक को पुलिस जब्त कर नगर थाने में लायी. बताया जाता है कि पुलिस को रेड लाइट एरिया या आसपास के मोहल्ले में अपराधी के छिपने की सूचना मिली थी. छापेमारी के क्रम में चमड़ा गोदाम मोहल्ला के पीकू कुमार के घर के पास से दो बाइक सड़क किनारे लावारिस खड़ी थी.
हालांकि थोड़ी ही देर बाद एक महिला मौके पर पहुंच कर बतायी कि बाइक उसकी है. लेकिन कागजात लेकर उसे थाने पर आने को कहा गया. नगर डीएसपी का कहना था कि सत्यापन के बाद ही बाइक को छोड़ा जायेगा. इसके पूर्व शुक्ला रोड सहित कई इलाकों में सघन जांच की गयी. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा व सब-इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, दिनेश यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.