19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में डायरिया के तीन दर्जन मरीज भर्ती

मुजफ्फपुर: एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बुधवार को दोनों अस्पतालों में करीब तीन दर्जन मरीज भर्ती कराये गये. सिर्फ एसकेएमसीएच में दो दर्जन से अधिक मरीज को भर्ती किया गया. वहीं अस्पताल में दो सौ से अधिक मरीज दस्त की शिकायत से पीड़ित होकर पहुंचा था. गंभीर […]

मुजफ्फपुर: एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बुधवार को दोनों अस्पतालों में करीब तीन दर्जन मरीज भर्ती कराये गये. सिर्फ एसकेएमसीएच में दो दर्जन से अधिक मरीज को भर्ती किया गया. वहीं अस्पताल में दो सौ से अधिक मरीज दस्त की शिकायत से पीड़ित होकर पहुंचा था. गंभीर मरीज को भर्ती किया गया.

आईसोलेशन वार्ड पूरी तरह फुल हो गया है. डॉक्टर ने बताया कि डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. उधर अस्पताल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. सभी डॉक्टर को बताया गया कि इमरजेंसी में अाने वाले सभी डायरिया पीड़ित मरीज को भर्ती करें. इलाज में कोई कोताही नहीं होगी. दवा भी उपलब्ध है. इसके लिए मेडिसीन व शिशु विभाग के डॉक्टर को बता दिया गया है.

सदर अस्पताल में बढ़ी भीड़
संक्रामक बीमारियों का प्रकोप तेज होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में डायरिया के कारण भर्ती मरीजों की संख्या 32 हो गयी. वैसे हफ्ते भर से प्रतिदिन चार-पांच मरीज भर्ती कराये जा रहे हैं, जबकि ओपीडी में दर्जनों मरीजों का इलाज हो रहा है. शहर के पूर्वी छोर पर स्थित करीब दर्जनभर मोहल्ले बाढ़ के पानी से घिरे हुए थे. अभी भी कई जगहों पर पानी लगा हुआ है. संक्रामक बीमारी व महामारी की रोकथाम के लिए विभाग प्रभावित मोहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा रहा है. इसके बाद भी लोग डायरिया व स्कीन डिजीज से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
तीन डायरिया पीड़ित रेफरल अस्पताल में भर्ती
सकरा. स्थानीय रेफरल अस्पताल में बुधवार को डायरिया से पीड़ित तीन मरीजों को भर्ती कराया गया. डायरिया पीड़ितों में बंदरा प्रखंड के मुन्नी गांव निवासी मलहा मांझी(8)व जितेश कुमार(5)और भठंडी गांव निवासी विपती देवी(61)शामिल हैं. अस्पताल प्रभारी डाॅ इरशाद आलम ने बताया कि इलाज के बाद मरीजों की स्थिति में सुधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें