मुजफ्फरपुर : गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को बदनाम करने का मामला प्रकाश में आया है. गणित के एक शिक्षक पर कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा ने छेड़खानी करने व विरोध पर बदनाम करने की धमकी देने का अारोप लगाया है. घटना मिठनपुरा के क्लब रोड स्थित एक निजी कोचिंग की है. पीड़िता छात्रा ने महिला थाने में शिकायत दी है.
इसमें कोचिंग के संचालक सह शिक्षक को आरोपित किया है. महिला थाने की पुलिस ने आरोपित शिक्षक से फोन पर संपर्क कर उसे पूछताछ के लिए सदर थाने बुलाया, पर शिक्षक ने निजी कारणों से पटना में होने की बात कह बात टाल दी.
पुलिस को दिये शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया है कि वह हाजीपुर जिले के वैशाली इलाके की रहनेवाली है. वह शहर में मिठनपुरा इलाके में किराये की मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है. क्लब रोड स्थित एक कोचिंग में रोज मैथ का क्लास करने जाती है. इस बीच आरोपित शिक्षक ने मौका पाकर उसके साथ बदसलूकी की. पुलिस में शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी दी.वहीं रात दस बजे यादवनगर ओवरब्रिज बाइक सवार मनचलों ने युवतियों के साथ छेड़खानी की. पुलिस को सूचना देने पर सभी फरार हो गये.
किराये के मकान से छात्रा का मोबाइल चोरी : काजीमोहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार जेनिथ पेट्रोल पंप के पास किराये की मकान में रहनेवाली छात्रा स्वाति कुमारी की मोबाइल शुक्रवार की शाम चोरी हो गयी. शनिवार को पीड़ित छात्रा थाने पहुंच पहुंच शिकायत की है.