मुजफ्फरपुर: वासंतिक नवरात्र की प्रथमा पर सोमवार को भक्तों ने कलश स्थापना कर मां की उपासना प्रारंभ की. दुर्गा मंदिरों में सुबह 10 से 12 के बीच मंत्रोच्चर के साथ कलश स्थापन कर मां की साधना की गयी.
इस दौरान मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही. शाम में माता पूजन के बाद आरती की गयी. शहर के दुर्गा स्थान रोड स्थित दुर्गा मंदिर, कच्ची सराय रोड स्थित मां बंगलामुखी मंदिर व क्लब रोड स्थित दुर्गा मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ मां की पूजा प्रारंभ की गयी. महेश बाबू चौक स्थित महामाया स्थान में भी कलश स्थापना कर आचार्य रंजीत नारायण तिवारी ने मां की पूजा का शुभारंभ किया.
कलश स्थापना के बाद हुआ हवन पूजन : गायत्री परिवार की ओर से रमना स्थित गायत्री मंदिर में सुबह 9 बजे कलश स्थापित कर नौ दिवसीय हवन की शुरुआत की गयी. भक्तों ने नौ कलश स्थापित कर मां की उपासना प्रारंभ की. साथ ही नौ कुंड हवन भी किया. हवन के बाद डॉ मनेश कृष्ण कुमार ने मानव एक खिलौना भर है, संग कट जाने का डर है, मानव एक खिलौना भर है, भजन सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया.