मुजफ्फरपुर : तीसरी सोमवारी. भक्तों का भारी हुजूम. बाबा गरीबनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की आगाध आस्था. आस्था के आईने में उमड़ा भक्तों का सैलाब. जी हां, कुछ इसी तरह का दृश्य देखने को मिल रहा है मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में. सोमवार देर रात से ही भक्त बाबा को जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हो गये. प्रशासनिक व्यवस्था जैसे ही थोड़ी सीकमजोर पड़ी, हल्की भगदड़ की खबर मिली. हालांकि तुरंत पुलिस बल और स्वयंसेवकों ने इसे संभाल लिया. इससे पूर्व रविवार की रात 10 बजे से ही कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी थी. बताया जा रहा है कि इस बार दो लाख से ज्यादा कांवरिया जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं. सावन की तीसरे सोमवार को जलाभिषेक की विशेष मान्यता के कारण शुक्रवार को बाबा गरीबनाथ की पूजा कर 25 हजार से ज्यादा कांवरिये पहलेजा रवाना हुए थे.
रामदयालु से लेकर हरिसभा चौक तक कांवरियों की सेवा के लिए कई शिविर लगाये गये हैं, हालांकि यहां से बैरिकेडिंग लगाये जाने के कारण प्रभात सिनेमा चौक तक शिविरों के लिए जगह नहीं बची है. हरिसभा चौक से ही कांवरियों को पंक्तिबद्ध कर दिया गया है. यहां से पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गयी है. जिला प्रशासन ने इस बार एक-एक कर कांवरियों को आगे बढ़ाने की तैयारी की है. यहां मंदिर तक कांवरिये बैरिकेडिंग के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर तक पहुंच रहे हैं.
पहलेजा धाम से जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम जाने वालों कांवरियों से पूरा एनएच-77 पटा हुआ है. कांवरियों की भीड़ इतनी है कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर साइकिल तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. लाखों शिव भक्त कांवरियों के आराम का शरण स्थली बना हुआ है. गोरौल में प्रखंड अंचल, थाना, पीएचसी, बीआरसी परिसर बोलबम और हर हर महादेव के नारों से एन एच- 77 के आसपास का इलाका गूंज रहा है. गेरुआ वस्त्र धरियों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है. कांवरियों की सेवा में कई सामाजिक संगठनों ने शिविर लगा रखा है.