आक्रोश. सारण के सोनपुर में हुई थी ट्रक चालक की हत्या
Advertisement
सड़क पर शव रख मुआवजे के लिए किया दो घंटे जाम
आक्रोश. सारण के सोनपुर में हुई थी ट्रक चालक की हत्या करजा निवासी ट्रक चालक की हत्या सारण जिले के सोनपुर में कर दी गयी.शनिवार को गांव में शव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए दो घंटे तक एनएच-102 को जाम कर दिया. मड़वन : करजा निवासी ट्रक ड्राइवर हरी पासवान की सोनपुर […]
करजा निवासी ट्रक चालक की हत्या सारण जिले के सोनपुर में कर दी गयी.शनिवार को गांव में शव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए दो घंटे तक एनएच-102 को जाम कर दिया.
मड़वन : करजा निवासी ट्रक ड्राइवर हरी पासवान की सोनपुर में हुई हत्या के बाद शनिवार को गांव पहुंचा. शव पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रेवा रोड एनएच-102 स्थित करजा हाइस्कूल के पास करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इसके बाद गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे करजा थानाध्यक्ष दिनेश यादव, सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमुख पति मो जाबिर सहित ने लोगों को समझा बुझाकर व हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया. तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ. घटना के संबंध में ट्रक मालिक ने बताया कि हरी पासवान मेरी गाड़ी चलाता था. वह शुक्रवार को पटना से लोहे की रॉड से भरा ट्रक लेकर मुजफ्फरपुर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में आपराधियों ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसकी हत्या कर दी. ट्रक में जीपीएस लगा था. जीपीएस के कारण ट्रक का लोकेशन देर रात दरभंगा रोड गायघाट बताया.
वहीं सुबह में सोनपुर में लोकेशन बताया. चालक का मोबाइल बंद था. तब लोकेशन के आधार पर सोनपुर पहुंचा. ट्रक लावारिस हालत में खड़ा था. साथ ही चालक का शव पड़ा था. इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों मे हाहाकार मच गया. परिजनों ने सोनपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव करजा पहुंचते ही आक्रोश भड़क गया. करजा थानाध्यक्ष व सीओ ने बताया कि हत्या में पारिवारिक लाभ का प्रावधान नहीं है. एफआइआर आने के बाद ही पारिवारिक लाभ पर सोचा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement