19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट सीओ ने मां-बेटी पर दर्ज करायी प्राथमिकी

गायघाट सीओ से मारपीट का मामला पीड़िता के परिजनों ने कहा, महिला आयोग में करेंगे शिकायत गायघाट : मारपीट के मामले में सीओ निशिकांत ने गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ ने महिला और उसकी मां पर मारपीट का आरोप लगाया है. सीओ ने बताया है कि महिला मंगलवार को दाखिल-खारिज से संबंधित […]

गायघाट सीओ से मारपीट का मामला

पीड़िता के परिजनों ने कहा, महिला आयोग में करेंगे शिकायत
गायघाट : मारपीट के मामले में सीओ निशिकांत ने गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ ने महिला और उसकी मां पर मारपीट का आरोप लगाया है. सीओ ने बताया है कि महिला मंगलवार को दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदन लेकर आयी. उस समय आरटीपीएस का समय समाप्त हो गया था. उसे अगले दिन आने के लिए कहा गया. इसके बाद महिला चली गयी. कुछ देर बाद वह महिला अपनी मां के साथ आयी. अचानक से कार्यालय में गाली-गलौज करते हुए हुए कागजात को फाड़ दिया.
विरोध करने पर महिला ने चप्पल से हमला कर दिया. सीओ ने आवेदन में बताया है कि महिला ने झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी. सीओ ने जान से खतरा होने की बात भी कही है. थानाध्यक्ष पीके यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डीएम से होगी शिकायत
युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रभात किरण ने कहा कि अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है. सीओ समेत बिचाैलिये गरीब जनता का शोषण कर रहे हैं. इस संबंध में डीएम से शिकायत की जायेगी. जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार झा उर्फ खदेड़न झा ने कहा कि अंचल कार्यालय लूट का अड्डा बना हुआ है. सीओ कार्यालय में बिचाैलियों को रखते हैं.
मालूम हो कि पंचायत समिति की बैठक में भी जोर-शोर से सभी सदस्यों ने मामला उठाया था कि अंचल कार्यालय में बिचौलियों का जमावड़ा है. इस पर सीओ ने पूरे सदन के सामने स्वीकार किया व 15 दिन में अंचल कार्यालय को बिचौलिया मुक्त करने की बात कही. लेकिन पंचायत समिति की बैठक के सात माह बीत जाने के बाद भी अंचल कार्यालय बिचौलियाें से मुक्त नहीं हो सका. लोगों का कहना है कि हर काम के लिए बिचौलिये पैसे की मांग करते हैं.
परिजनों का यौन शोषण का आरोप
महिला के परिजनों ने बताया कि महिला का सीओ के बिचौलिये राजीव कुमार सिंह ने यौन शोषण किया है. परिजनों ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर चालीस हजार की ठगी भी की. इसी संबंध में महिला सीओ से संपर्क कर नौकरी की मांग करती थी. थाने पर भी महिला शिकायत करने गयी थी लेकिन वहां से पुलिस ने भगा दिया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को जब वह शाम में सीओ से शिकायत करने पहुंची तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया. परिजनों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर शिकायत नहीं सुनने पर अब महिला आयोग में न्याय के लिए गुहार लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें