10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला पेंटिंग में नामांकन के लिए आवेदन कल से

दरभंगा. लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में सेल्फ फिनांस मोड के तहत संचालित चार विषयों के एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन 22 जून से 15 जुलाई तक स्वीकार किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को वीसी प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के एडवाइजरी […]

दरभंगा. लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में सेल्फ फिनांस मोड के तहत संचालित चार विषयों के एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन 22 जून से 15 जुलाई तक स्वीकार किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को वीसी प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के एडवाइजरी कमिटी की बैठक में लिया गया.

एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के तहत मिथिला पेंटिंग, मिथिला लोक संगीत, वाद्य संगीत एवं अभिनय विषय के निर्धारित 30-30 सीटों पर नामांकन के लिए सत्र 2017-18 के तहत आवेदन लिये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा वाद्य संगीत को छोड़ संचालित तीनों विषयों के डिप्लोमा कोर्स के संचालन की अनुमति के लिए प्रस्ताव राज्य भवन भेजे जाने का निर्णय बैठक में लिया गया.

वहीं प्राप्त आय से पुस्तक एवं प्रोजेक्ट वर्क किये जाने की अनुमति दी गयी. बैठक में वित्तीय परामर्शी मो. अमानुल्लाह, मानवीकी संकायाध्यक्ष डॉ रामचंद्र ठाकुर, पीजी संगीत एवं नाट्य विभागाध्यक्ष सह कोर्स कोऑर्डिनेटर डॅा पुष्पम नारायण, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रामनाथ सिंह, उप कुलसचिव प्रथम डॉ राजीव कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें