एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के तहत मिथिला पेंटिंग, मिथिला लोक संगीत, वाद्य संगीत एवं अभिनय विषय के निर्धारित 30-30 सीटों पर नामांकन के लिए सत्र 2017-18 के तहत आवेदन लिये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा वाद्य संगीत को छोड़ संचालित तीनों विषयों के डिप्लोमा कोर्स के संचालन की अनुमति के लिए प्रस्ताव राज्य भवन भेजे जाने का निर्णय बैठक में लिया गया.
वहीं प्राप्त आय से पुस्तक एवं प्रोजेक्ट वर्क किये जाने की अनुमति दी गयी. बैठक में वित्तीय परामर्शी मो. अमानुल्लाह, मानवीकी संकायाध्यक्ष डॉ रामचंद्र ठाकुर, पीजी संगीत एवं नाट्य विभागाध्यक्ष सह कोर्स कोऑर्डिनेटर डॅा पुष्पम नारायण, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रामनाथ सिंह, उप कुलसचिव प्रथम डॉ राजीव कुमार मौजूद थे.